विराट कोहली ने खोला नया फिटनेस सेंटर

Webdunia
शुक्रवार, 24 जून 2016 (21:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने चिज़ेल फिटनेस के साथ मिलकर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में एक नए फिटनेस सेंटर की शुरुआत की। विराट और चिज़ेल फिटनेस ने यहां के प्रियदर्शिनी विहार में 6 हजार वर्गफुट क्षेत्र में फैले फिटनेस सेंटर की शुरुआत की। चिज़ेल फिटनेस का मुख्यालय बेंगलुरु में है और विराट इसके सहमालिक हैं।
चिज़ेल फिटनेस की निदेशक सत्या सिन्हा ने कहा कि विराट एक ब्रांड हैं और उनके सहमालिक बनने से भारत में फिटनेस अगले स्तर तक जाएगा। चिज़ेल के लिए विराट को सहमालिक बनाया जाना, विश्व स्तरीय ब्रांड बनाने के हमारे लक्ष्य की तरफ उठाया गया एक कदम है। हमारा अगला मकसद 20 स्मार्ट शहरों में फिटनेस सेंटर खोलना और वर्ष 2018 तक भारत में 100 फिटनेस सेंटर खोलने का है।
 
उन्होंने विराट के बारे में कहा कि विराट को हर प्रशंसक जानता है कि वर्तमान में वे भारत के सबसे फिट क्रिकेटर होने के साथ ही युवाओं के रोल मॉडल भी हैं। फिटनेस एक ऐसा क्षेत्र है जो विराट के दिल के काफी करीब है और इसलिए वह समय निकाल कर चिज़ेल आते हैं और विश्व के प्रोफेशनल खिलाड़ियों द्वारा अपनाए जाने वाले आधुनिक ट्रेनिंग कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हैं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख