विराट कोहली को 'चैम्पियन टीम' पर गर्व

Webdunia
मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (17:35 IST)
चेन्नई। भारतीय कप्तान तथा 'मैन ऑफ द सीरीज' विराट कोहली ने इंग्लैंड का सीरीज में 4-0 से सफाया करने के बाद मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी इस चैम्पियन टीम पर गर्व है।
     
  
विराट ने चेन्नई टेस्ट में पारी और 75 रन की जीत हासिल करने के बाद कहा कि जिस तरह से इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रदर्शन किया वह काबिलेतारीफ है और 3-0 से सीरीज पहले ही कब्जा करने के बावजूद आखिरी परिणाम के लिहाज से गैर महत्वपूर्ण मैच में भी टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह खिलाड़ियों के जज्बे और उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है। 
          
भारतीय कप्तान ने कहा हमने इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया। हम चाहते थे कि युवाओं को आगे आने का मौका मिले और लोकेश राहुल तथा करुण नायर ने जैसा प्रदर्शन किया वह प्रशंसा के योग्य है। उन्होंने हमें ऐसी स्थिति में पहुंचाया, जहां केवल एक ही विजेता था।
          
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड ने पहले 477 रन बनाए और फिर 282 रन की बढ़त दे दी और अपने लिए हालात खुद ही खराब किए। विराट ने कहा हमें इस बात की समझ थी कि यदि कुछ विकेट निकाल लें तो हम जल्द ही मैच निपटा देंगे। हमारे लिए यह काम जडेजा ने किया और सात विकेट निकाल लिए। उन्हें देखना काफी बढ़िया था।
        
विराट ने साथ ही कहा कि पांच मैचों में से चार टॉस हारने और मैच में 400 रन दे देने के बावजूद पारी से मैच जीतना एक अलग ही अनुभव है और ऐसा कभी-कभी ही होता है। कप्तान ने कहा हम मैदान के अंदर काफी मेहनत करते हैं और बाहर क्या हो रहा है हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। यही कारण है कि हम अच्छी स्थिति में हैं। जब भी हम दबाव में होते हैं हम फिर से खड़े होकर प्रदर्शन करते हैं।
         
अपनी कप्तानी में 14वां टेस्ट जितवाने वाले विराट ने कहा हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कमाल का योगदान दिया और तेज गेंदबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई। उनके खेल में जो निरंतरता है उसने मुझे गर्व महसूस कराया। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

ICC साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर पुरस्कार की दौड़ में कोई भारतीय नहीं

जसप्रीत बुमराह अकेले चने की तरह फोड़ते रहे भाड़, नहीं मिला किसी का साथ, ऑस्ट्रेलियाई मान गए लोहा

बांग्लादेश के अंपायर ने दिया था यशस्वी को आउट, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, बताया किसकी वजह से हारे बॉक्सिंग डे टेस्ट

विराट-रोहित का सुपर फ्लॉप शो जारी, फैंस का गुस्सा हुआ बेकाबू

अगला लेख