'खेल रत्न' अवॉर्ड के लिए विराट कोहली के नाम की सिफारिश

Webdunia
मंगलवार, 3 मई 2016 (19:10 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी 'खेल रत्न' के लिए इस साल टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अर्जुन पुरस्कार के लिए अंजिक्य रहाणे के नाम की सिफारिश की। 
अगर कोहली को यह पुरस्कार मिल जाता है तो वह महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और देश के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद इसे हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे। बीसीसीआई सूत्रों ने इसकी पुष्टि की।
 
चार साल के बाद खेल रत्न के लिए  क्रिकेटर के नाम की सिफारिश की गई है। इस प्रतिष्ठित खेल पुरस्कार में 7.5 लाख रुपए की नकद राशि के अलावा एक प्रशस्ति पत्र जबकि अर्जुन पुरस्कार के लिए पांच लाख रुपए के नकद के साथ एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
 
कोहली मौजूदा इंडियन प्रीयिमर लीग में भी शानदार फॉर्म में हैं। वह इससे पहले हुए आईसीसी विश्व टी20 में भी अपने खेल के शिखर पर रहे थे, जिसमें उन्होंने अकेले दम पर भारत को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर जीत दिलाई थी। अपने इस प्रदर्शन के लिए कोहली को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विश्व टी20 खिलाड़ी और विश्व टी20 टीम का कप्तान चुना गया था।
 
रहाणे ने पिछले साल कोहली की अगुवाई में भारत की श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत के दौरान एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक कैच लपकने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 
 
सूत्रों के अनुसार कोहली के अलावा खेल पुरस्कार के लिए स्क्वॉश चैम्पियन दीपिका पल्लीकल, गोल्फर अर्निबान लाहिड़ी, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज जीतू राय और धाविका टिंटु लुका के नाम की सिफारिश की गई है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख