कुलदीप-चहल विश्वकप में होंगे 'एक्स फैक्टर' : विराट कोहली

Webdunia
गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (20:18 IST)
केपटाउन। भारतीय क्रिकेट टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से प्रभावित कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि दोनों गेंदबाज़ विश्वकप में भी महत्वपूर्ण साबित होंगे।


कलाई के दोनों स्पिनरों ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में मिलकर आठ विकेट निकाले और अफ्रीकी टीम को 179 पर ढेर कर दिया, जिससे भारत ने 124 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। अब विराट की कप्तानी में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली सीरीज़ जीत से एक कदम दूर रह गई है।

विराट वनडे सीरीज़ में दोनों गेंदबाज़ों के शामिल होने के बाद से ही उनकी हर मैच के बाद जमकर तारीफ करते हैं और केपटाउन में जीत के बाद भी उन्होंने चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप और लेग स्पिनर चहल की प्रशंसा की और माना कि दोनों के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाना भी कोई मुश्किल नहीं है।

कप्तान ने टेस्ट टीम में दोनों की जगह को लेकर कहा, यह शायद अब बहुत दूर नहीं है। भारतीय कप्तान ने कहा, दोनों ही बहुत मजबूत खिलाड़ी हैं और विदेशी जमीन पर वे जिस तरह से खेल रहे हैं, वह असाधारण है, जो हमने पहले नहीं देखा। दोनों विपक्षी टीम को जिस तरह से जकड़ रहे हैं, उससे निकलना मुश्किल हो रहा है। इस मैच में उनके आठ विकेट कमाल हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख