विराट कोहली से मिलती है प्रेरणा : लोकेश राहुल

Webdunia
बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (19:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि उन्हें मैदान और मैदान के बाहर बेहतरीन प्रदर्शन करने और खेल में अनुशासन लाने की प्रेरणा टेस्ट कप्तान विराट कोहली से मिलती है। 
             
अपने प्रदर्शन के लिए टेस्ट कप्तान विराट कोहली को श्रेय देते हुए बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि जो खिलाड़ी आपको प्रेरणा देता है वह बहुत दूर नहीं बल्कि आपके ड्रेसिंग रूम में ही मौजूद है। विराट में जिस तरह का समर्पण और अनुशासन है वह हम सभी को प्रेरणा देता है। अब हमारे ड्रेसिंग रूम में अधिकतर खिलाड़ी ही अनुशासन के साथ रहते हैं।
           
राहुल ने क्रिकइंफो से कहा, मुझे विराट ने करियर में आगे बढ़ने और उसे सही दिशा देने में बहुत मदद की है। जब मैं टेस्ट क्रिकेट में आया था, तब मैं अच्छा था, लेकिन उतना नहीं जितना मैं अब हूं। विराट ने मुझे तैयारी करने और मानसिक रूप से मजबूत बनने में मदद की और उनकी वजह से मेरा आत्मविश्वास भी बहुत बढ़ा है।
         
राहुल ने साथ ही कहा कि इस वर्ष आईपीएल के सत्र में उन्हें अपने प्रदर्शन की बदौलत छोटे प्रारूप में और भी बेहतर करने का आत्मविश्वास मिला है। आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी राहुल ने 14 मैचों में 146.49 के औसत से 397 रन बनाए थे, हालांकि पिछले सत्र में उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा था। 
 
राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग के इस वर्ष के सत्र में अपने प्रदर्शन की बदौलत भारतीय वनडे और टी-20 टीम में भी जगह मिली थी। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे से वनडे में पदार्पण किया था और फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी बेहतरीन पारी खेली थी।  
                   
भारतीय बल्लेबाज ने कहा, इस वर्ष आईपीएल में मेरा सत्र बेहतरीन रहा था और अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मुझे यह विश्वास हुआ कि मैं इस प्रारूप में भी शानदार प्रदर्शन कर सकता हूं। यह जरूरी है कि आपके अपने टीम साथी भी आपकी प्रतिभा में विश्वास करने लगें। कुछ अच्छी पारियों ने मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाया है।
           
राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी मुरली विजय की जगह ली और उस मौके का भरपूर फायदा उठाया। राहुल ने कैरेबियाई दौरे पर दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में 158 रन बनाए, जो उनका तीसरा टेस्ट शतक है। इसके बाद उन्होंने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक भी लगाया था।
           
24 वर्षीय राहुल 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में बतौर ओपनर पहली पसंद भी माना जा रहा है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट

अंशुल कंबोज ने एक पारी में चटकाए सभी 10 विकेट, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

अगला लेख