विराट कोहली शीर्ष पर कायम, मैक्सवेल की लंबी छलांग

Webdunia
रविवार, 11 सितम्बर 2016 (13:42 IST)
दुबई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा ट्वंटी-20 विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं जबकि श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में 1 शतक की मदद से 211 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 
 
27 वर्षीय मैक्सवेल के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इसके अलावा वे ऑलराउंडरों की सूची में भी पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट 820 रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज आरोन फिंच 771 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद मैक्सवेल 763 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। 
 
शीर्ष 10 में इसके अलावा चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, 5वें पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस, 6ठे पर केन विलियम्सन, 7वें पर इंग्लैंड के जो रूट, 8वें पर इंग्लैंड के ही एलेक्स हेल्स, 9वें पर अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद और 10वें स्थान पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल मौजूद हैं। शीर्ष 10 में विराट के अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं है। 
 
ऑलराउंडरों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल पहले, बांग्लादेश के शाकीब-अल-हसन दूसरे, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी तीसरे, वेस्टइंडीज के मार्लन सैम्युअल्स चौथे और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
 
गेंदबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के सैम्युअल बद्री 743 रेटिंग के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दूसरे, भारत के जसप्रीत बुमराह तीसरे, रविचन्द्रन अश्विन चौथे और ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉक्नर 4 स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 5 में पहुंच गए हैं।
 
टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड 132 रेटिंग के साथ शीर्ष पर है, वहीं भारत (126) दूसरे, 2 बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज (125) तीसरे, दक्षिण अफ्रीका (119) चौथे और ऑस्ट्रेलिया (114) 5वें स्थान पर है। (वार्ता) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख