रवि शास्त्री बोले, विराट कोहली बनें सभी फॉर्मेट के कप्तान

Webdunia
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने एक बार फिर कहा कि विराट कोहली को सभी तीनों प्रारूपों में कप्तान बनाने पर विचार किए जाने की जरूरत है। शास्त्री ने कहा कि अगर वह चयनसमिति के अध्यक्ष होते तो विराट कोहली को कप्तानी सौंप कर महेंद्र सिंह धोनी को खेल पर ही पूरा ध्यान देने के लिए छोड़ देते।
शास्त्री ने इस सवाल के जवाब में कि क्या उन्हें लगता है कि कोहली तीनों प्रारूपों में अगुवाई करने के लिये तैयार है, पर कहा कि उन्हें ऐसा ही लगता है। उनके अनुसार यह सही समय है कि इन बारे में कोई फैसला किया जाए। भारत को 2019 विश्वकप से पहले किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना है। इस दौरान कोहली की प्रतिभा आराम से आंकी जा सकती है साथ ही सही टीम का गठन भी किया जा सकता है। 
 
शास्त्री अभी भी टीम को धोनी की जरूरत पर जोर देते हैं। उनके अनुसार धोनी अब भी खिलाड़ी के रूप में बहुत योगदान दे सकता है। शास्त्री ने कहा टीम हित में कुछ कठिन फैसले लेना होते हैं। इस संदर्भ में ऑस्ट्रेलिया से सीख ली जा सकती है। मार्क टेलर की कप्तानी बेहतरीन थी परंतु स्टीव वॉ को तैयार करना शुरू कर दिया गया था। ऐसे ही कई उदाहरण वहां मौजूद हैं। 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख