विराट कोहली की फार्म उज्जवल भविष्य का संकेत : शास्त्री

Webdunia
सोमवार, 23 मई 2016 (18:49 IST)
कोलकाता। टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म से गुजर रहे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी मौजूदा फार्म भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के लिए शुभ संकेत है।
               
शास्त्री ने यहां आयोजित एक समारोह में कहा कि विराट क्या लाजवाब बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह मनचाहे अंदाज में रन बटोर रहे हैं। उनकी मुश्किल भरी परिस्थितियों में खेली गईं पारियां उन्हें समकालीन बल्लेबाजों से कहीं आगे ले गई हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी टीम के भविष्य के लिए शुभ संकेत हैं।
        
टीम के नए मुख्य कोच के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है और जल्द ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने कल कहा था कि वह कोच के लिए विज्ञापन निकालेगा। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख