विराट, अश्विन, जडेजा क्रिकइंफो पुरस्कारों की होड़ में

Webdunia
मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (00:02 IST)
नई दिल्ली। तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बन चुके रन मशीन विराट कोहली, स्टार ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए नौवें वार्षिक ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कारों में नामित किया गया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो ने सोमवार को 12 वर्गों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। विजेता का चयन इयान चैपल, महेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईशा गुहा, संबित बल, कर्टनी वॉल्श, मार्क बुचर और साइमन टोफेल जैसे दिग्गजों की समिति करेगी।
 
विराट को टेस्ट क्रिकेट में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके 235 रन, वनडे में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन, ट्वंटी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में 49 रन तथा मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में नाबाद 82 रन और कप्तानी के लिए नामित किया गया है।
 
कप्तान के लिए विराट की टक्कर न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस से है।
 
ऑफ स्पिनर अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में 132 रनों पर 6 विकेट और ट्वंटी-20 में बेंगलुरु में बंगलादेश के खिलाफ 20 रन पर 2 विकेट के लिए नामित किया गया है। जडेजा को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में 48 रन पर 7 विकेट के लिए नामित किया गया है।
 
लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी वनडे के लिए नामांकन मिला है। उनके विशाखापट्टनम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें वनडे में 18 रनों पर 5 विकेट के प्रदर्शन को नामित किया गया है।
 
सर्वश्रेष्ठ पदार्पण के लिए भारत के 3 खिलाडि़यों जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव और करुण नायर को नामित किया गया है। महिला क्रिकेटरों में भारत की हरमनप्रीत कौर को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 रनों की पारी के लिए नामांकन मिला है। गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 रनों पर 2 विकेट लेने के प्रदर्शन को नामांकित किया गया है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख