रांची में भी स्पिनर रहेंगे ट्रंप कार्ड : विराट कोहली

Webdunia
शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (21:43 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी स्पिनरों की भूमिका के अहम रहने की उम्मीद व्यक्त की है। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के पुणे में हुए पहले मैच में जहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों का जलवा रहा वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को सीरीज में वापसी दिलाई। दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।
 
विराट ने कहा कि रांची की विकेट के बारे में हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं। हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि यह हमेशा की तरह ही होगी। यह एक धीमा विकेट है, जहां स्पिनरों के लिए ज्यादा अवसर होंगे। आप यदि मानसिक रूप से मजबूत हैं तो आप ज्यादा फायदे में हैं।
 
भारतीय कप्तान ने उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक सीरीज में स्पिनरों ने बेमिसाल प्रदर्शन किया है और रांची में भी इससे अलग होने की उम्मीद कम ही है। विकेट स्पिनरों के लिए मददगार है जिसे देखते हुए स्टार ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन तथा रवीन्द्र जडेजा से एक बार फिर मैच जिताऊ प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। 
 
सीरीज में अब तक शीर्ष विकेट लेने वाले 4 गेंदबाज स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे और भारतीय ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन 15-15 विकेट ले चुके हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नैथन लियोन ने 13 और भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर रवीन्द्र जडेजा ने 12 विकेट लिए हैं। 
 
विदेशी टीमों के लिए भारत हमेशा की तरह अपनी धरती पर कठिन प्रतिद्वंद्वी रहा है और मेहमान टीम को यहां जीतने के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होता है। हालांकि रांची विकेट के क्यूरेटर एसबी सिंह ने दावा किया है कि विकेट में गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों दोनों लिए मदद होगी और जो भी टीम अच्छा खेलेगी वह लाभ की स्थिति में होगी।
 
उल्लेखनीय है कि रांची में पहली बार टेस्ट आयोजित हो रहा है जबकि सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल कर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। सीरीज में जहां स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए मैच विजयी प्रदर्शन किया है वहीं कुछ विवादों के लिए भी सीरीज चर्चा का विषय रही है।
 
पुणे में पहला मैच जहां 3 दिन में समाप्त होने के बाद आईसीसी मैच रैफरी ने विकेट को खराब करार दिया था वहीं दूसरे मैच में डीआरएस को लेकर विवाद चर्चा में रहा। (वार्ता)
Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

कोलकाता की खिताबी जीत में हमेशा साथ रहे गौतम गंभीर को सुनील नारायण ने उठाया, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2024 Final इतना एकतरफा होगा किसी ने सोचा ना था, फैंस हुए बोर

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

अगला लेख