हर खिलाड़ी में अच्छा करने का जुनून : विराट कोहली

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (22:51 IST)
कोलंबो।  भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मौजूदा टीम का नेतृत्व करना अद्भुत अनुभव है क्योंकि हर खिलाड़ी में अच्छा करने की ललक है जिससे कप्तान के तौर पर उनका काम काफी आसान हो जाता है।
 
श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के चौथे मैच में श्रीलंका को 168 रन से हरा कर 4-0 की बढ़त लेने के बाद बीसीसीआई.टीवी के लिए रोहित शर्मा से बातचीत में बीती रात कोहली ने कहा, ‘इस अद्भुत टीम का नेतृत्व करना विशेष है, आपको पता है कि ड्रेसिंग रूम में कैसा माहौल रहता है और कैसे खिलाड़ी एक दूसरे से घुल-मिलकर रहते हैं। 
 
विराट ने कहा मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि खिलाड़ियों में अच्छा करने का जज्बा है। एक या दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी इसमें कमी नहीं हो रही, बल्कि यह और बढ़ ही रहा है। इससे मेरा काम काफी आसान हो जाता है। कई मायने में यह टीम बेहद ही खास है। कई मायने में मुझे खिलाड़ियों को सिर्फ क्षेत्ररक्षण के लिए ही लगाना होता है और बाकी काम खिलाड़ी खुद ही करते हैं।
 
कोहली की बात को आगे बढाते हुए रोहित ने कहा, ‘इस टीम की यही पहचान है कि जो भी खिलाड़ी मैदान में उतरता है, वह पूरी जिम्मेदारी लेता है और यह सुनिश्चित करता है कि अपना काम पूरा करे।’ 
 
कोहली ने इस मुकाबले में 96 गेंद में 17 चौके और दो छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित (104) के साथ दूसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े, जिससे भारत पांच विकेट पर 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 
 
कोहली ने कहा, ‘टीम की प्रगति में सहायक स्टाफ का योगदान बहुत ज्यादा है। सबको पता है कि 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब मुझे कप्तान बनाया गया था तब टेस्ट रैंकिंग में हमारी टीम सातवें पायदान पर थी लेकिन आज हम लगभग उसी टीम के साथ पहले स्थान पर हैं। इससे यह पता चलता है कि वे (सहयोगी स्टाफ) टीम के लिए कितने खास है।’ (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख