Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

25वें शतक की बदौलत विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का स्थान बरकरार रखा

Advertiesment
हमें फॉलो करें 25वें शतक की बदौलत विराट कोहली ने टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन का स्थान बरकरार रखा
, गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (14:01 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अपने 25वें शतक की बदौलत आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान और मजबूत कर लिया है। 

 
विराट के लिए न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को खतरा माना जा रहा था लेकिन पर्थ टेस्ट में उनकी शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने गुरुवार को ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। विराट ने दूसरे नंबर के विलियम्सन से अपने रेटिंग अंकों का फासला बढ़ाया है और वह अब 934 अंकों के साथ नंबर एक रैंकिंग पर और मजबूत हुए हैं। 
 
900 का आंकड़ा पार करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने विलियम्सन के अब 915 रेटिंग अंक हैं और वह विराट से 19 अंक पीछे हैं। विराट ने पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी जमीन पर अपना सातवां टेस्ट शतक बनाया था और इस मामले में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी जिन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में इतने ही शतक बनाए थे। हालांकि विराट इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला सके जो मेहमान टीम 146 रन से हार गई थी। 
 
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को उनकी 72 रन की अहम पारी की बदौलत एक स्थान का सुधार मिला है और वह 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि विराट से मैदान पर जुबानी जंग में सबसे आगे रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन भी 55वीं से 46वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। 
 
भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्या रहाणे को तीन स्थानों का फायदा मिला है और वह 15वें नंबर पर आ गए हैं जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 11 स्थान की छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिग बैश टी-20 लीग के आठवें सीजन में बड़ा बदलाव, सिक्के के बजाय बल्ले से किया टॉस