Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

करीब 1 महीने के बाद तरोताजा होकर मैदान पर लौटेंगे कोहली, पाक के खिलाफ खेलेंगे अपना 100वां टी-20

हमें फॉलो करें करीब 1 महीने के बाद तरोताजा होकर मैदान पर लौटेंगे कोहली, पाक के खिलाफ खेलेंगे अपना 100वां टी-20
, बुधवार, 24 अगस्त 2022 (18:02 IST)
दुबई:आस्ट्रेलिया के पूर्व आल राउंडर शेन वाटसन को लगता है कि विराट कोहली क्रिकेट से एक महीने के लंबे विश्राम के बाद इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे।

कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने नवंबर 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ा है।वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेलने के बाद यह स्टार बल्लेबाज विश्राम के बाद क्रिकेट में वापसी करेगा।यह विराट कोहली का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा। इस मैच को वह विशेष बनाना चाहेंगे।

वाटसन ने ‘आईसीसी रिव्यू शो’ में कहा, ‘‘थोड़े समय का विश्राम निश्चित रूप से उसकी मदद करेगा जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा महसूस करेगा। ’’

उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘आप देख सकते थे कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान उसकी ऊर्जा थोड़ी कम लग रही थी। आप इसे देख सकते थे, भले ही उसने कितनी भी कोशिश की हो - वह हमेशा ही आत्मविश्वास से भरा था लेकिन आप देख सकते थे कि इसमें थोड़ी कमी दिख रही थी। ’’
webdunia

कोहली का पिछला दौरा इंग्लैंड का था जिसमें वह सभी प्रारूप में महज 76 रन ही बना सके थे और इसमें पांचवां टेस्ट, दो वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल थे।हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टी-20 में उन्होंने 57 रन बनाए थे, ऐसा ही प्रदर्शन वह अपने बल्ले से दोहराना चाहेंगे।

वाटसन ने कहा, ‘‘वह क्रिकेट से थोड़े समय के लिये दूर रहा जिससे सुनिश्चित होगा कि इस महीने उनकी पुरानी चमक इस एशिया कप में फिर से दिखेगी क्योंकि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी नजदीक ही है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘और जब आपको एक ब्रेक मिल जाये क्योंकि विशेषकर भारतीय क्रिकेटर काफी क्रिकेट खेलते हैं तो विराट एक महीने के ब्रेक के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे। ’’
webdunia

वाटसन ने कहा कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में वापसी करेंगे।उन्होंने कहा, ‘‘वह इतना शानदार खिलाड़ी है कि वह अपनी फॉर्म हासिल कर लेगा। उसे इसके लिये कुछ गेंद लगेंगी लेकिन वह फिर से बेहतरीन क्रिकेट खेलता दिखेगा। ’’भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस पूर्वोत्तर राज्य में होंगे ओलंपिक! CM रह चुके हैं फुटबॉल के खिलाड़ी