सहवाग नाडा के अपीली पैनल में, डोप दागी कुंजरानी एडीडीपी में

Webdunia
शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (00:26 IST)
नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी विनय लांबा को नाडा के डोपिंगरोधी अपील पैनल (एडीएपी) का सदस्य बनाया गया है। नाडा ने इसके अलावा डोपिंग की दोषी रहीं पूर्व भारोत्तोलक कुंजरानी देवी को डोपिंगरोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) के एक सदस्य के रूप में शामिल किया है।
 
सहवाग और दिल्ली की तरफ से 1967 से 1981 के बीच 76 प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले लांबा उस छह सदस्यीय पैनल के सदस्य हैं, जिसकी अगुवाई सेवानिवृत्‍त जज आरवी ईश्वर करेंगे। पैनल के अन्य सदस्यों में सीनियर एडवोकेट विभा दत्ता माखीजा, डॉ. नवीन डांग और हर्ष महाजन हैं। सूत्रों के अनुसार, पैनल की आज दो घंटे तक बैठक चली, लेकिन सहवाग उसमें उपस्थित नहीं हुए।
 
नाडा ने इसके अलावा डोपिंग की दोषी रहीं पूर्व भारोत्तोलक कुंजरानी देवी को डोपिंगरोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) के एक सदस्य के रूप में शामिल किया है। कुंजरानी को 2001 में डोपिंग में पकड़े जाने के कारण छह महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। तब उन्हें दक्षिण कोरिया में एशिया चैंपियनशिप में शक्तिवर्धक दवा के सेवन का दोषी पाया गया था।
 
अब वह अन्य सदस्यों के साथ यह फैसला करेंगी कि क्या कोई खिलाड़ी दोषी है या नहीं। एडीडीपी में कुंजरानी के अलावा अखिल कुमार (मुक्केबाजी), रीत अब्राहम (एथलेटिक्स), जगबीर सिंह (हॉकी) और रोहित राजपाल (टेनिस) जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
 
एडीडीपी के अध्यक्ष सेवानिवृत्‍त जिला एवं सत्र जज कुलदीप सिंह होंगे। इसके अन्य सदस्यों में मानिक डोगरा, नलिन कोहली, बीना गुप्ता और सुरभि मेहता (सभी एडवोकेट), विनोद डोगरा, डॉ. अंकित शर्मा और डॉ. चेंगप्पा शामिल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख