सहवाग ने टी-20 श्रृंखला में पंत को मौका नहीं दिए जाने पर उठाए सवाल

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (01:20 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 श्रृंखला में विकेटकीपर ऋषभ पंत को अंतिम 11 में मौका नहीं दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें संदेह है कि कप्तान विराट कोहली सही तरीके से इस युवा खिलाड़ी के साथ संवाद कर रहे हैं या नहीं।
ALSO READ: ऋषभ पंत के बचाव में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग
पंत मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में पैट कमिंस की गेंद सिर में लगने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के शुरुआती चार मैचों में मौका नहीं मिला और उनकी जगह लोकेश राहुल विकेट के पीछे कमान संभाल रहे हैं।
 
सहवाग ने कहा कि ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं, तो वह रन कैसे बनाएंगे? अगर आप सचिन तेंदुलकर को भी बेंच पर बैठा देंगे तो वह भी रन नहीं बना पाएंगे। अगर आपको लगता है कि वह मैच विजेता है, तो आप उसे टीम में शामिल क्यों नहीं करते?
 
उन्होंने क्रिकबज से कहा कि हमारे समय में कप्तान खिलाड़ी के साथ संवाद करते थे। मुझे नहीं पता कि अब विराट कोहली ऐसा करते हैं या नहीं। मैं टीम सेटअप का हिस्सा नहीं हूं। लेकिन लोगों का कहना है कि जब रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर एशिया कप में गए थे, तब वे सभी खिलाड़ियों से बात करते थे।
 
सहवाग ने कहा कि कप्तान को खिलाड़ियों से सही तरीके से संवाद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत के महान कप्तानों में शामिल महेन्द्र सिंह धोनी भी चूक कर जाते थे।
 
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2012 में खेले गए सीबी श्रृंखला का उदाहरण देते हुए कहा कि जब धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा था कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष तीन बल्लेबाज धीमे क्षेत्ररक्षक हैं। हम से कभी भी इस बारे में बात नहीं की गई थी। हमें यह मीडिया से पता चला। उन्होंने यह बात टीम की बैठक में करने की जगह संवाददाता सम्मेलन में कही।
 
उन्होंने कहा कि उस समय हमें टीम की बैठक में कहा गया था कि हमें रोहित शर्मा को ज्यादा मौका देने की जरूरत है, क्योंकि वह नए खिलाड़ी हैं और इसके लिए रोटेशन नीति लागू होगी। अगर अब भी ऐसा ही हो रहा है, तो यह गलत है। सहवाग ने कहा कि 2012 की ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला में उन्हें, तेंदुलकर और गौतम गंभीर को रोटेशन नीति के तहत अंतिम 11 में मौका दिया जाता था, क्योंकि उनकी क्षेत्ररक्षण पर सवाल उठा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख