सहवाग की भविष्यवाणी, टी20 विश्व कप में भारत चैंपियन

Webdunia
सोमवार, 21 मार्च 2016 (18:11 IST)
नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि भारत अब भी विश्व टी20 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है और विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जब यह स्टार बल्लेबाज क्रीज पर था तो उनके बच्चे भी टीवी सेट से चिपके रहे। 
सहवाग ने कहा, मैंने टूर्नामेंट के शुरू में चार टीमों भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को चुना था। अब भी मेरा मानना है कि भारत का खिताब जीतना 99 प्रतिशत पक्का है। ठीक है कि वे नागपुर में न्यूजीलैंड से हार गए, लेकिन 2011 में (जब भारत नागपुर में दक्षिण अफ्रीका से हार गया था) भी ऐसा हुआ था, लेकिन हम विश्व कप जीतने में सफल रहे।
 
भारत का अगला मैच 23 मार्च को बांग्लादेश से होगा और सहवाग को लगता है कि मेजबान इसे आसानी से जीत लेगा। पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन में भारत की जीत पर पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कोहली की जमकर तारीफ की। 
 
सहवाग ने भारत-पाकिस्‍तान के मैच के दौरान अपनी चुटीली टिप्पणी को याद करते कहा, कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, वह लाजवाब था। जब वे खेल रहे थे, तब टीवी सेट से निगाह हटाना मुश्किल था। यहां तक कि मेरे बच्चे भी उन्‍हें बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते थे। कमेंट्री करते हुए सहवाग ने कहा था, पाकिस्तान को गोली से नहीं, कोहली से डर लगता है।  
 
सहवाग हालांकि चाहते हैं कि रवींद्र जडेजा टीम में बने रहें, भले ही बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यदि शीर्ष क्रम नहीं चलता है तो वे छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। मैं नहीं चाहता कि उसकी जगह किसी और को रखा जाए। 
 
सहवाग का इसके साथ ही मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी चार से पांच साल की क्रिकेट बची हुई है। उन्होंने कहा, वे अभी केवल 34 साल के हैं। सचिन तेंदुलकर 40 साल तक खेलते रहे। वे अभी चार साल और खेल सकते हैं और यह बहुत अच्छा होगा यदि वे 2019 विश्व कप जीतकर करियर का अंत करें। 
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग से किसी एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताने के लिए कहा गया जो उनकी विरासत आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा, अभी तो ऐसा कोई नहीं दिखता। भविष्य में हमें देखना होगा। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया