Team India का कमाल, विजाग में बनाया वनडे इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (387/5)

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 18 दिसंबर 2019 (19:48 IST)
विजाग (विशाखापट्‍टनम)। टीम इंडिया (Team India) ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 387 रन का बनाया। इस स्कोर को खड़ा करने में 4 बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका अदा की। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 159, (केएल राहुल KL Rahul) ने 102, श्रेयस अय्यर ने 53 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली।
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करने वाली टीम इंडिया ने 50 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 387 रन बनाए। इस मैदान पर यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है जबकि टीम इंडिया का वनडे इतिहास का दूसरा। इससे पहले इंदौर में टीम इंडिया ने 8 दिसम्बर 2011 के दिन 5 विकेट पर 418 रन का स्कोर बनाया था और संयोग से विरोधी टीम भी वेस्टइंडीज ही थी।
2011 में टीम इंडिया के कप्तान वीरेंद्र सहवाग थे और इंदौर के होलकर स्टेडियम में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे करियर का पहला दोहरा शतक (219 रन) ठोंका था। सहवाग के अलावा गौतम गंभीर (67) और सुरेश रैना (55) ने अर्धशतक बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 49.2 ओवर में 265 रनों पर सिमट गई थी और टीम इंडिया ने यह मैच 153 रनों से जीता था।
 
इंदौर में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर (5 विकेट पर 418 रन) आज तक भारतीय क्रिकेट की इतिहास पुस्तिका में दर्ज है। विजाग में 5 विकेट पर 387 का स्कोर भारतीय टीम का दूसरा बड़ा स्कोर है जबकि इसके पूर्व टीम इंडिया ने मुंबई में 2018 में 5 विकेट पर 377 रन का स्कोर वनडे क्रिकेट में खड़ा किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख