लक्ष्मण का कुंबले की कंपनी से लेना देना नहीं : बीसीसीआई

Webdunia
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वीवीएस लक्ष्मण का कुंबले के कंपनी से किसी प्रकार का लेना देना नहीं है। उन्होंने कुंबले की कंपनी में अपना भाग मार्च में बेच दिया था। 


 
गौरतलब है कि लक्ष्मण बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल थे जिसकी सिफारिश पर कुंबले को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली भी इस समिति के सदस्य थे। समिति के समंवयक संजय जगदाले थे।  
  
हाल ही में खबर आई थी कि अनिल कुंबले की कंपनी टेनविक स्पोर्ट्स एजुकेशन प्रायवेट लिमिटेड में लक्ष्मण की भी हिस्सेदारी है परंतु लक्ष्मण ने बीसीसीआई को सूचना दे दी थी कि कुंबले की कंपनी में उनके शेयर वे पहले ही बैच चुके हैं। इसी तथ्य के आधार पर बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि लक्ष्मण का कुंबले की कंपनी से लेना देना नहीं है। 
 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख