वकार यूनुस पर बरसे कामरान अकमल

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (12:29 IST)
कराची। पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल ने पूर्व राष्ट्रीय कोच वकार यूनुस पर पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनकी कड़ी आलोचना की है। पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट और 157 वनडे खेल चुके कामरान ने कहा कि मुख्य कोच के तौर पर वकार 2010-11 और 2014-16 दोनों कार्यकाल में नाकाम रहे हैं।
 
कामरान ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि कुछ खिलाड़ियों के साथ उनके मसले हैं। उनकी पाकिस्तानी टीम को आगे ले जाने की कोई योजना नहीं थी। विश्व कप 2015 में उन्होंने यूनिस खान से पारी का आगाज कराया या फिर सरफराज अहमद को टूर्नामेंट में आखिर में उतारने को लेकर उनके मसले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वकार ने कुछ खिलाड़ियों को टीम में जमने का मौका नहीं दिया।
 
उन्होंने कहा कि उमर अकमल ने एशिया कप मैच में शतक जमाया था और अगले मैच में वह शाहिद अफरीदी के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरा। वकार महान खिलाड़ी भले ही रहे हो लेकिन बतौर कोच वे नाकाम रहे हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख