Champions Trophy के विजेता को पहनाने वाला सफेद कोट बनता है इस तरह, अकरम ने किया अनावरण (Video)

अकरम ने चैम्पियंस ट्रॉफी के विजेताओं को दी जाने वाली ‘सफेद जैकेट’ का अनावरण किया

WD Sports Desk
मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (18:34 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मंगलवार को प्रतिष्ठित ‘सफेद जैकेट’ का अनावरण किया। यह जैकेट चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं को दिये जाने वाले सम्मान का प्रतीक है।एकदिवसीय प्रारूप में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में होगा।

टूर्नामेंट में लगभग एक महीने का समय बचा है और आईसीसी ने अकरम की मौजूदगी के साथ एक प्रोमो वीडियो जारी किया जिसमें इस ‘सफेद जैकेट’ को तैयार होते दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में अकरम दुनिया भर के प्रशंसकों से ‘चैंपियंस की यात्रा’ में शामिल होने के लिए कहते हैं।

उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ में से भी सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करती है। इस सफेद जैकेट का अनावरण महानता का प्रतीक है। यह अब वैश्विक क्रिकेट समुदाय में इस आयोजन के प्रति उत्साह बढ़ाएगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘ अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे मजबूत टीम टूर्नामेंट जीतेगी, क्योंकि हर मुकाबला एक दबाव वाला मैच है और किसी भी टीम के लिए ब्रेक लेने का कोई मौका नहीं है।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख