तीसरे टी20 के लिए यह होगी इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्ट्रेटेजी, मार्क वुड ने बताया प्लान

WD Sports Desk
मंगलवार, 28 जनवरी 2025 (11:45 IST)
India vs England 3rd T20 : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने सोमवार को खुलासा किया कि उनके गेंदबाजों को कहा गया है कि वे रन लुटाने को लेकर किसी तरह की चिंता ना करें और अति आक्रामक भारतीय बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ सिर्फ विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करें।
 
पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे वुड ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनके साथी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार ओवर में 60 रन लुटाए थे। विशेष रूप से तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने उन्हें निशाना बनाया था।
 
वुड ने तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा ध्यान केवल विकेट लेने पर है। मुझे नहीं लगता कि (मुख्य कोच ब्रेंडन) मैकलम (Brendon McCullum) चाहते हैं कि हम रन लुटाने को लेकर किसी तरह की चिंता करें। वह केवल यह चाहते हैं कि हम खेल पर किस तरह से अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले मैच में एक समूह के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। उनके सामने 167 का लक्ष्य था और हमने शुरू से लेकर आखिर तक विकेट हासिल करने के लिए आक्रामक रवैया अपनाया। हो सकता है कि हमारे कुछ गेंदबाजों ने रन लुटाए हों लेकिन हम विकेट हासिल करके ही उनसे मैच जीत सकते थे।’’

ALSO READ: रणजी में कोहली की वापसी : बढेगी सुरक्षा, दर्शकों के लिए तीन स्टैंड, सीधा प्रसारण नहीं

 
इंग्लैंड के बल्लेबाज जहां स्पिन आक्रमण के सामने जूझ रहे हैं वहीं उसके तेज गेंदबाज ही भारत के सामने कुछ चुनौती पेश कर पाए हैं।
 
वुड ने कहा, ‘‘ तेज बनाम स्पिन आक्रमण की बात करें तो मेरा मानना है कि हमारे पास आदिल राशिद (Adil Rashid) के रूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण का प्रमुख हिस्सा है और जब भी वह खेलता है तो लगता है कि वह विकेट हासिल कर लेगा। हमारे पास लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) जैसे अन्य विकल्प भी हैं।"  (भाषा)


ALSO READ: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में बुमराह ने लूटी महफिल, क्रिस मार्टिन ने डेडिकेट किया स्पेशल सॉन्ग

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख