मौसम ने वनडे सीरीज को मोड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में, चेन्नई में बारिश के आसार, बादल मंडराएंगे

Webdunia
सोमवार, 20 मार्च 2023 (13:27 IST)
ग्रीष्म ऋतु  में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारतीय फैंस रनों के अंबार की आशा लिए हुए बैठे थे लेकिन अब तक यह सीरीज बल्लेबाजों की कब्रगाह साबित हुआ है। इसका एक बड़ा कारण मौसम है। जहां इस वक्त आमतौर पर गर्मी बढ़ना शुुरु हो जाती है इसके उल्ट भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के मैच जहां जहां होने थे वहां वहां या तो मैच के दिन या तो मैच के 1 दिन पहले बारिश हुई। इससे पिच में नमी आई और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने दोनों मैच में इसका फायदा उठाया, हालांकि मुंबई में कम रनों का बचाव ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाई। 
 
मुंबई में एक दिन पहले बारिश हुई और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 34 ओवरों में 188 रनों पर सिमट गई। भारत को भी इस स्कोर को बनाने में 40 ओवर लग गए और 5 विकेट से यह मैच भारत की झोली में गिरा। विशाखापट्नम में मैच से 1 दिन पहले और मैच शुरु होने से कुछ घंटे पहले मैदान पर बारिश हो रही थी। यह मैच तो और भी जल्दी खत्म हो गया। मैच में कुल 38 ओवर फेंके गए। 26 ओवरों में भारत सिर्फ 117 रन बना पाई जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवरों में चेस कर लिया।
<

Cloudy day #Chennai pic.twitter.com/ZivKeZBW4D

— Chennai Weather-Raja Ramasamy (@chennaiweather) March 20, 2023 >
चेन्नई में भी बारिश के आसार, आज से मंडरा रहे हैं बादल 
 
चेन्नई में होने वाला आखिरी एकदिवसीय मैच अगर होता है तो वह भी बादलों के बीच ही होगा। मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में सोमवार और मंगलवार 2 दिन बारिश हो सकती है। जिस दिन मैच है यानि कि बुधवार को भी मैदान पर बादल छाए रहेंगे हालांकि बीच बीच में सूरज दिखता रहेगा। दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि चेन्नई में भी विशाखापटनम जैसा मौसम रहेगा क्योंकि दोनों ही शहर पूर्वी तट पर स्थित हैं।  

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत