Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैच प्रिव्यू: भारत के विजय रथ पर रोक लगा सकता है धर्मशाला का मौसम

हमें फॉलो करें मैच प्रिव्यू: भारत के विजय रथ पर रोक लगा सकता है धर्मशाला का मौसम
, शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022 (19:08 IST)
धर्मशाला:भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों में कई बड़े नाम इस सीरीज़ में नहीं खेल रहे हैं। लिहाज़ा दोनों ही टीमों के लिए ये शृंखला अपने बेंच स्ट्रेंथ को परखने के तौर पर देखी जा रही है। हालांकि मौजूदा समय में बहुत ही कम देश होंगे कि जिनके पास भारत जैसा मज़बूत बेंच है, जिसकी झलक लखनऊ में खेले गए पहले टी20 में देखने को भी मिली।

भारत ने मुक़ाबला 62 रन से जीता और इतना ही नहीं, अगर आप भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण पर नज़र डालें तो भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल और युज़वेंद्र चहल ने अपना चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं किया था। भारत ने इस मैच में वेंकटेश अय्यर और दीपक हुड्डा से भी गेंदबाज़ी कराई थी।

पिछले टी20 विश्वकप में ग्रुप स्टेज में ही बाहर होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की गाड़ी अब सही दिशा में बढ़ती दिख रही है। ख़ासतौर से भारतीय शीर्ष क्रम पर अच्छे रंग में है, तो फ़िनिशर के तौर पर वेंकटेश भी अपनी भूमिका बख़ूबी निभा रहे हैं। रवींद्र जडेजा की वापसी के बाद भारत के पास एक गेंदबाज़ी विकल्प भी बढ़ गया है।
webdunia

हालांकि अभी भी भारत को अपनी फ़ील्डिंग में सुधार की ज़रूरत है। गुरुवार को भी भारतीय खिलाड़ियों ने कुल तीन कैच टपकाए, अगर ये सिलसिला जारी रहा तो भारत को महंगा भी पड़ सकता है। भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप में एक मज़बूत दावेदारी पेश करनी है तो फिर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को अपनी इस कमज़ोरी को भी जल्द ही दूर करना होगा।

दूसरी ओर पहले मैच में हार झेलने वाली मेहमान टीम को एक और गहरा आघात पहुंचा है, उनके मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा और बल्लेबाज़ कुसल मेंडिंस चोट की वजह से टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इन दोनों की जगह दल में निरोशन डिकवेला और धनंजय डीसिल्वा को शामिल किया गया है।

पिछले कुछ सालों में भुवनेश्वर कुमार के फ़ॉर्म और फ़िटनेस पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन ऐसा लगता है कि धीरे-धीरे वही पुराने वाले भुवी की वापसी हो रही है। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जब भारत ने 224 रन बनाए थे तो उसके बाद भुवनेश्वर का उस मैच में गेंदबाज़ी फ़िगर 4-0-15-2 रहा था। गुरुवार को भी 199 रन को डिफ़ेंड करते हुए जब भारतीय गेंदबाज़ मैदान पर आए तो एक बार फिर भुवी शानदार दिखे और अपने दो ओवर में उन्होंने सिर्फ़ नौ रन देते हुए दो विकेट झटके।


2021 टी20 विश्वकप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज़ों में शुमार चरिथ असलंका का फ़ॉर्म ऑस्ट्रेलिया में भले ही निराशाजनक रहा था जब उन्होंने पांच पारियों में 64 रन बनाए थे। लेकिन भारत के ख़िलाफ़ पहले टी20 में उन्होंने 47 गेंदों पर 53 रन की पारी खेलते हुए फ़ॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया है। इस सीरीज़ में श्रीलंका के लिए असलंका बेहद अहम किरदार निभा सकते हैं।

बारिश डाल सकती है मैच में खलल

पिछली बार जब भारत धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने आया था तो बारिश ने टॉस के लिए सिक्का उछालने की भी इजाज़त नहीं दी थी। शनिवार को भी बारिश खेल में बाधा डाल सकती है, चूंकि आख़िरी बार धर्मशाला में कोई टी20 अंतर्राष्ट्रीय 2016 में खेला गया था तो ऐसे में पिच के बारे में अंदाज़ा लगाना मुश्किल होगा।

टी20 विश्वकप में न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद से अब तक भारत ने लगातार 10 टी20 में जीत दर्ज की है और अपने ही सबसे लंबे विनिंग स्ट्रीक की बराबरी कर ली है जबकि टी20 इतिहास की सबसे लंबी विनिंग स्ट्रीक का रिकॉर्ड इस समय अफ़ग़ानिस्तान और रोमानिया के नाम है, इन दोनों ही देशों के नाम लगातार 12 टी20 जीत का रिकॉर्ड दर्ज है।भारत में श्रीलंका ने 16 टी20 खेले हैं और उनमें उन्हें 12 मैचों में हार मिली है।
webdunia

टीम इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका (उप-कप्तान), दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा, जनीथ लियानागे, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, आशियान डेनियल

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिस श्रीलंकाई गेंदबाज को लेकर भड़के थे तमिल क्रिकेट फैंस, वह चोट के कारण हुआ टी-20 सीरीज से बाहर