हेटमायर और कॉटरेल ने विंडीज को दिलाई बराबरी, दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 26 रन से हराया

Webdunia
शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (18:17 IST)
केनसिंग्टन ओवल। शिमरोन हेटमायर की नाबाद 104 रन की शतकीय पारी और शेल्डन कॉटरेल के 46 रन पर 5 विकेट के घातक प्रदर्शन की बदौलत मेजबान विंडीज ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 26 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। 

 
 
विंडीज की टीम ने शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में हेत्मायेर के 83 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से बने नाबाद 104 रन और सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की 63 गेंदों में 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 50 रन की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में 263 रन पर ऑल आउट हो गई। हेत्मायेर को उनकी शानदार नाबाद शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 
 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 12.1 ओवर में टीम का स्कोर 61 रन पहुंचा दिया, लेकिन लियाम प्लंकेट ने जॉन कैंपबेल को मोईन अली के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी का अंत कर दिया। प्लंकेट ने 31 गेंद खेलकर 23 रन बनाए। पिछले मैच में शतक बनाने वाले गेल ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हालांकि आदिल राशिद ने उन्हें बोल्ड कर दिया और वे बड़ी पारी खेलने से चूक गए। 
सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विंडीज की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई और मध्यक्रम के बल्लेबाज जल्द ही धराशायी हो गए, लेकिन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। विंडीज की पारी में शाई होप ने 33 रन, डेरेन ब्रावो ने 25, कार्लोस ब्रेथवेट ने 13 रन बनाए जबकि एश्ले नर्स 13 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि बेन स्टोक्स ने 10 ओवर में 62 रन लुटाकर 1 विकेट, प्लंकेट ने 7 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट और आदिल राशिद ने 6 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और कॉटरेल ने उसके दोनों सलामी बल्लेबाजों जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो को मात्र 10 रन के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया। सलामी बल्लेबाजों के जल्द आउट होने के बाद जो रूट और कप्तान इयान मोर्गन ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन रूट ओशाने थॉमस की गेंद पर होप को कैच थमा बैठे। 

 
हालांकि मोर्गन ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। दोनों की अर्द्धशतकीय पारी से इंग्लैंड ने 30 ओवर में 159 रन बना लिए लेकिन कॉटरेल ने मार्गन को आउट कर न सिर्फ इस साझेदारी को तोड़ा बल्कि विंडीज की मैच में वापसी भी कर दी। मोर्गन ने 83 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन बनाए। 
 
मोर्गन के आउट होने के बाद स्टोक्स भी होल्डर की गेंद पर होप के हाथों कैच पकड़ाकर आउट हो गए। उन्होंने 85 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 79 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बाद इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज कोई करिश्मा नहीं कर सके और इंग्लिश टीम 263 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 34 रन, मोईन अली ने 12 और आदिल राशिद ने 15 रन बनाए। 
 
विंडीज की तरफ से कॉटरेल की घातक गेंदबाजी के अलावा होल्डर ने 10 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि ओशाने ने 5 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट और ब्रैथवेट ने 5.4 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया। (वार्ता)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख