वेस्टइंडीज के कोच सिमंस बर्खास्त

Webdunia
बुधवार, 14 सितम्बर 2016 (17:29 IST)
किंग्सटन। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच फिल सिमंस को आपसी मतभेदों के चलते उनके पद से तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। वेस्टइंडीज बोर्ड ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। बोर्ड ने जारी एक संक्षिप्त बयान में बताया कि शनिवार को निदेशक मंडल की बैठक में सिमंस को उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया।
वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट ओपनर और मौजूदा कप्तान सिमंस को भी बोर्ड ने इस निर्णय से अवगत करा दिया है। यह निर्णय ऐसे समय आया है, जब कैरेबियाई टीम संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर जाने वाली है, जहां उसे पाकिस्तान के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है।
 
बोर्ड ने कहा कि वेस्टइंडीज बोर्ड ने सिमंस को तुरंत प्रभाव से ही राष्ट्रीय टीम के प्रमुख कोच पद से अलग करने का फैसला किया है। बोर्ड ने यह निर्णय सिमंस और बोर्ड के बीच काम करने के तरीकों और रणनीतिक रूप से मतभेदों के चलते लिया है। हालांकि हम सिमंस को मुख्य कोच का पद संभालने और उनके योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।
 
सिमंस के अचानक हटाए जाने से अब कैरेबियाई टीम के मैनेजर जोएल गार्नर आगामी सीरीज में अन्य कोचों हेंडरसन स्प्रिंगर और रोडी एस्टविक के साथ कोचिंग की भूमिका संभालेंगे। सिमंस को मार्च 2015 में 3 वर्ष के लिए प्रमुख कोच नियुक्त किया गया था और उनके मार्गदर्शन में वेस्टइंडीज ने ट्वंटी-20 विश्व कप जीता था।
 
लेकिन सिमंस और बोर्ड के बीच लगातार कई मुद्दों पर तनातनी चल रही थी। वर्ष 2015 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के चयन पर भी सिमंस ने सवाल उठाया था। इसके बाद उन्हें डब्ल्यूआईसीबी ने चयन प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के लिए निलंबित भी किया गया था लेकिन बाद में फटकार लगाकर वापस पद पर बरकरार रखा गया था। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख