डिकवेला और मेंडिस की पारियों से श्रीलंका का बड़ा स्कोर

Webdunia
बुधवार, 23 नवंबर 2016 (19:39 IST)
बुलावायो। निरोसन डिकवेला और कुसाल मेंडिस दोनों ही अपने पहले शतक से केवल 6 रन से चूके गए लेकिन उनकी बड़ी अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट पर 330 रन बनाए। 

डिकवेला (94) और मेंडिस (94) दोनों ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा (58) ने भी अर्द्धशतक जमाया जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले श्रीलंका बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 
 
श्रीलंका ने कुसाल परेरा (सात) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिसके बाद डिकवेला ने डिसिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 अैर मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की दो शतकीय साझेदारियां निभाईं। 
 
डिकवेला को वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज कप्तान जैसन होल्डर (57 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया। उनकी 106 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है। 
 
मेंडिस ने अधिक तेजी से रन बनाए तथा एश्ले नर्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 73 गेंदों का सामना करके सात चौके और पांच छक्के जड़े। कप्तान उपुल थरंगा (26) और सचित पतिराना (नाबाद 24) ने भी उपयोगी योगदान दिया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख