पाकिस्तान के साथ 3 टेस्ट मैच खेलेगा वेस्टइंडीज

Webdunia
रविवार, 26 जून 2016 (13:26 IST)
कराची। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के साथ 2 के बजाय 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सीरीज में अब 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैच खेले जाएंगे जबकि पहले यह कार्यक्रम 2 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 2 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का था। 
 
उन्होंने कहा कि टेस्ट मैचों को बढ़ाने का फैसला पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान की पहल के बाद किया गया है। पीसीबी अध्यक्ष का मानना है कि 5 दिवसीय प्रारूप को ज्यादा तवज्जो दी जानी चाहिए। इनमें से 1 टेस्ट मैच दिन-रात्रि का होगा, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। इसका आयोजन संभवत: अबू धाबी में होगा। 
 
अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान इस सीरीज की मेजबानी कर रहा है और उसने वेस्टइंडीज क्रिकेट अधिकारियों से दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलने का आग्रह किया था, क्योंकि पाकिस्तान को दिसंबर में आस्ट्रेलिया में 1 दिन-रात्रि टेस्ट खेलना है।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस वर्ष अपने घरेलू टूर्नामेंट के प्रथम श्रेणी मैचों में कम से कम 10 डे-नाइट टेस्ट मैच कराना है, जो गुलाबी गेंद से खेला जाएगा इसलिए हम चाहते हैं कि खिलाड़ियों को गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव हो। 
 
पाकिस्तान ने इससे पहले श्रीलंका के साथ 1 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का प्रस्ताव पेश किया था लेकिन श्रीलंका ने उसके इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख