लाहौर धमाके से खटाई में पड़ा वेस्टइंडीज का पाकिस्तान का दौरा

Webdunia
शनिवार, 30 जुलाई 2016 (13:59 IST)
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने खुलासा किया कि पीसीबी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ कुछ सीमित ओवर के मैच पाकिस्तान में आयोजित कराने के लिए करार के काफी करीब पहुंच गया था, लेकिन लाहौर में बम धमाकों ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया।
पीसीबी की कार्यकारी समिति के प्रमुख और बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा कि वेस्टइंडीज पाकिस्तान में अक्टूबर-नवंबर में होने वाली सीरीज के दौरान कुछ सीमित ओवर के मैच पाकिस्तान में खेलने पर सहमत होने के करीब था।
 
सेठी ने कहा कि हमारी उनके साथ चर्चा सफल रही थी। हमने उन्हें मना लिया था कि उन्हें पाकिस्तान में खेलकर पाकिस्तान क्रिकेट की मदद करने की जरूरत है और वह ऐसा इस साल संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले सीमित ओवरों के मैचों में से कुछ पाकिस्तान में खेलकर कर सकता है। 
 
हमने उन्हें कहा था कि इससे हम अन्य टीमों को भी अपने देश का दौरा करने के लिए मना सकते हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन मार्च में लाहौर में गुलशन पार्क में हुए बम धमाके ने इस पर पानी फेर दिया। वेस्टइंडीज ने कहा कि पाकिस्तान में सुरक्षा हालात उनके लिए इस बार अपनी टीम भेजने के लिए सही नहीं हैं। (भाषा) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख