MS Dhoni का होगा यह आखिरी IPL? टी-शर्ट पर लिखे 'Morse Code' ने मचाई खलबली

WD Sports Desk
शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (13:53 IST)
(Credit : CSK/X)

Morse Code on MS Dhoni's T-shirt : IPL 2025 की शुरुआत होने से पहले ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की अफवाहें हमेशा की तरह फैलना शुरू हो चुकी हैं और इस बार इस अफवाहों को हवा दी उनकी टी-शर्ट ने। जब आईपीएल से पहले धोनी ट्रेनिंग कैंप को जॉइन करने चेन्नई पहुंचे और जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उनकी शर्ट पर डैश और डॉट्स पैटर्न बना हुआ था, और मोर्स कोड (Morse Code) में लिखा हुआ था 'One Last Time' (एक आखिरी बार) यह वीडियो उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया था और आप तो एम एस धोनी के Die Hard फैंस को जानते ही हैं, उन्होंने कुछ ही देर में इस कोड को क्रैक कर लिया और सोशल मीडिया पर 'One Last Time' ट्रेंड करने लगा।  

<

Official in the end game ft. Dhoni. pic.twitter.com/NB6v8bQBds

— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) February 26, 2025 >
<

Thala landed in Chennai 
The world felt the goosebumps #DenComing #WhistlePodu #Yellove  pic.twitter.com/4SXVsYXBZC

— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 27, 2025 >
<

One Last Time is trending all over. I bet Thala will decide based on various factors & it may not be the last. I may be wrong but strongly feel next year he will walk in wearing “Thoda aur” and have fun !

< — Prabhu (@Cricprabhu) February 26, 2025 > <

The morse code on Thala's t-shirt says "ONE LAST TIME" @ChennaiIPL
Noooooo#CSK #IPL #MSD #Dhoni pic.twitter.com/OwnzUszagq

< — BlackGold (@b1ackgoldd) February 26, 2025 >
ALSO READ: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया बंदर से भी गया गुजरा, कहा इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते

कुछ दिनों पहले 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि वह बच्चे की तरह क्रिकेट खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
 
भारत को वनडे विश्व कप (2011) , टी20 विश्व कप (2007) और चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) खिताब दिलाने वाले 43 वर्ष के पूर्व कप्तान ने आखिरी बार जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था ।
5 साल से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने के कारण अब वह ‘Uncapped’ (जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता हो ) खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे।
 
धोनी ने यहां सिंगल डॉट आईडी द्वारा तैयार अपने ऐप के लांच के मौके पर कुछ दिनों पहले कहा ,‘‘ मैं 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले चुका हूं। इस बीच मैं जितने भी साल खेलने के बचे हैं, उसमें एक बच्चे की तरह अपने खेल का मजा लेना चाहता हूं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उसी तरह से इसका मजा लेना चाहता हूं जैसे अपने स्कूली दिनों में लेता था। जब मैं एक कॉलोनी में रहता था और दोपहर चार बजे खेलने का समय होता था। हम उस समय क्रिकेट ही खेला करते थे। मौसम खराब होने पर फुटबॉल खेलते थे। मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं लेकिन यह उतना आसान नहीं ह ।’’
 
धोनी ने कहा कि भारत के लिए खेलते समय उनका फोकस हमेशा अपना बेस्ट परफॉरमेंस देने पर होता था और बाकी सब बाद में आता था।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ एक क्रिकेटर के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। मैं पहले भी कह चुका हूं कि हर किसी को देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता।’’


 
MS Dhoni का IPL करियर 
महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए अपने आईपीएल करियर में 264 मैचों में 5243 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम को 5 बार ट्रॉफी भी दिलाई है। IPL का 18वां एडिशन 22 मार्च से शुरू होगा और 23 मार्च को चेन्नई अपनी ही बराबरी (पांच बार टाइटल जीतने वाली) टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी। 
 
Show comments

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या