गौतम गंभीर के बचाव करने के बाद भी के एल राहुल बाहर, फैंस ने उठाए सवाल

कृति शर्मा
गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (12:18 IST)
India vs New Zealand Pune Test KL Rahul : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है और पहले मैच में एक शर्मनाक हार और काफी आलोचना के बाद टीम में तीन बड़े बदलाव देखने मिले हैं और एक बार फिर प्लेइंग 11 ने फैंस को सोच में डाल दिया है जिसे लेकर उनके अलग अलग रिएक्शन आए हैं।

पहले मैच के बाद टीम को सरफराज खान और के एल राहुल में से एक को चुनना था, 8 विकेटों से मिली हार के बाद हर जगह बस यही चर्चा का विषय था कि दूसरे टेस्ट में क्या बदलाव होने चाहिए। रोहित शर्मा शुभमन गिल के बारे में पहले ही एक हिंट दे चुके थे कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, अब उनकी जगह राहुल और सरफराज में से एक का बैठाना तय था।

गौतम गंभीर ने भी राहुल को बैक करते हुए कहा था कि किसे टीम में होना चाहिए इसे लेकर प्रभंधन की राय मायने रखती हैं सोशल मीडिया पर फैंस की नहीं।

इस बयान के बाद फैंस को लगा था कि के एल राहुल का टीम में होना तय है।

गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा ,‘ सोशल मीडिया बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। मायने यह रखता है कि टीम प्रबंधन और नेतृत्व क्या सोचता है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ कठिन विकेट पर) अच्छी पारी खेली थी।’’
 
गंभीर ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि उसे पता है कि उसे बड़ी पारी खेलनी है और वह खेल सकता है। यही वजह है कि टीम उसके साथ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी पर टीका टिप्पणी की जाती है। ’’

<

Gambhir said "Social media doesn't decide XI. It is not important what social media or experts think, it is important what management thinks, had a decent knock in a tough Kanpur pitch. Yes, he would want to score big runs, this management is looking to back Rahul". [RevSportz] pic.twitter.com/8Q273oDm0G

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2024 >
लेकिन टॉस के बाद के एल राहुल का नाम न देख फैंस के लिए थोड़ा सा चौंकाने वाला था और सोशल मीडिया पर अलग अलग रिएक्शन देखने मिले।

हालांकि जब वेबदुनिया ने अपने X (पूर्व Twitter) पर 22 अक्टूबर को एक पोल डाला था कि अगर शुभमन गिल टीम में वापसी करते हैं तो किसे बाहर होना चाहिए, अधिकतर फैंस की राय यही थी कि राहुल को ड्राप किया जाए क्योंकि वे ख़राब फॉर्म में चल रहे हैं, बेंगलुरु में भी जब टीम को उनकी जरुरत थी वे टिक पाने में नाकाम रहे और दोनों परियों में 0 और 12 रन पर आउट हुए, वहीं सरफराज खान ने 150 रन बनाकर टेस्ट करियर में अपना पहला शतक ठोका और दूसरे टेस्ट में अपनी दावेदारी मजबूत की।  

<

IND vs NZ : Shubman Gill अगर 2nd Test में खेलते हैं तो किस खिलाड़ी को टीम से बाहर करना चाहिए?

इस से जुड़ी खबरhttps://t.co/dgZewMmEEW#INDvsNZ #INDvNZ #ViratKohli #Punetest #Poll #Cricket

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) October 22, 2024 >
 
 
<

Unfortunate dropped #INDvNZ

— Kapil Pratap Singh (@kapil9994) October 24, 2024 > <

Bold decision by Gambhir and Rohit Sharma by dropping non performing players - DSP Siraj, Kuldeep and KL Rahul pic.twitter.com/b2Cy622dK7

< —  (@desisigma) October 24, 2024 > <

- Not part of T20I team.
- Didint played in the 3rd ODI vs SL.
- Not part of the 2nd Test vs NZ.

<

2024 has been tough for KL Rahul in terms of selection and injuries, comeback strong soon.  pic.twitter.com/1TrUmAzWSu

— Johns. (@CricCrazyJohns) October 24, 2024 > <

Yesterday: KL Rahul will be backed.

कुलदीप की जगह वाशिंगटन, सिराज की जगह आकाशदीप 
शुभमन गिल के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी जगह मिली है। आकाशदीप को लेने की वजह न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वे अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं, वहीँ वाशिंगटन जो एक ऑल  राउंडर हैं और हालही में रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 150 रन बनाकर आ रहे हैं, उन्हें लोअर आर्डर की बल्लेबाजी कमजोरियां देखने के बाद बैटिंग डेप्थ को मजबूत करने के लिए लाया गया है। उन्होंने इस से पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था। 


 
वाशिंगटन सुंदर का करियर 
सुंदर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी। जनवरी 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह उनका टेस्ट डेब्यू था और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिया था।
 
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 6 विकेट चटकाए हैं। गाबा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट चटकाए थे। बल्ले से इन 4 मैचों में सुंदर ने 66.25 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं जिसमे इनका सर्वोच्च स्कोर 96 रहा है जो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में आया था।  

भारत XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह
Show comments

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से खेलने की जरुरत, भारतीय कोच ने दिया बयान

INDvsNZ पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने चुनी बल्लेबाजी, टीम इंडिया में 3 बदलाव

हमारे पास भी हैं 4 स्पिनर, कीवी कप्तान ने भी दे दिए Playing XI में बदलाव के संकेत

334 रन जड़कर जिम्बाब्वे ने T20Is में बनाया सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत