Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या 2025 में भारत चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने जाएगा पाकिस्तान? खेल मंत्री ने दिया यह बयान

हमें फॉलो करें क्या 2025 में भारत चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने जाएगा पाकिस्तान? खेल मंत्री ने दिया यह बयान
, बुधवार, 17 नवंबर 2021 (21:26 IST)
नई दिल्ली:खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के प्रतिनिधित्व पर फैसला समय आने पर किया जाएगा क्योंकि पड़ोसी देश की यात्रा करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय टीमों को सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी जिसके बाद दो दशक से अधिक समय के बाद देश में बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की वापसी होगी।ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अतीत में कई देश सुरक्षा चिंताओं के कारण वहां जाने से इनकार कर चुके हैं। जैसा कि आपको पता है वहां खेलते हुए खिलाड़ियों पर हमला भी हुआ है और यह बड़ा मुद्दा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है तो कई चीजों पर ध्यान दिया जाता है।’’
ठाकुर ने कहा कि फैसला लेने की प्रक्रिया से गृह मंत्रालय को भी जोड़ा जाएगा।भारत और पाकिस्तान के बीच 2012 से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं हुआ है।
webdunia

भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सहमेजबानी करने वाला पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं कर पाया है।हाल में सुरक्षा चिंताओं के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के द्विपक्षीय दौरे से हट गई थी।

पाकिस्तान को चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी मिलने से रमीज बेहद खुश

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को देने से बेहद खुश हैं। इस टूर्नामेंट के साथ देश में दो दशक से भी अधिक समय बाद बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता की वापसी होगी।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान के दौरे रद्द करने के दो महीने से भी कम समय में पीसीबी को यह अच्छी खबर मिली है।रमीज ने आईसीसी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता खेल के लिए पाकिस्तान के जुनून को दिखाएगी।
webdunia

उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी के अपने एलीट टूर्नामेंटों में से एक का मेजबान देश पाकिस्तान को चुनने से मैं बेहद खुश हूं। बड़ी वैश्विक प्रतियोगिता का आवंटन पाकिस्तान को करके आईसीसी ने हमारे प्रबंधन और संचालन क्षमता तथा कौशल पर पूरा भरोसा जताया है।’’ भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सह मेजबानी करने वाला पाकिस्तान 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर आतंकी हमले के बाद देश में काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन नहीं कर पाया है।

चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन पिछली बार 2017 में ब्रिटेन में हुआ था और तब पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट की आईसीसी कैलेंडर में आठ साल बाद वापसी होगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुभवी गुप्टिल और युवा चैंपमैन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ बनाए 164 रन