Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले साल शुरु होगा महिलाओं का आईपीएल, 6 टीमें होंगी शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2023
, शनिवार, 26 मार्च 2022 (19:30 IST)
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले साल से छह टीमों वाले महिला आईपीएल का प्रस्ताव रखा है। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (जीसी) की शुक्रवार को मुंबई में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महिला क्रिकेटरों के लिए छह टीमों का वार्षिक टी-20 टूर्नामेंट शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, जिसमें मौजूदा आईपीएल फ्रेंचाइजियों काे प्राथमिकता दी जाएगी। इस वर्ष हालांकि सामान्य महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट आयोजित होगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गवर्निंग काउंसिल ने माना कि महिला आईपीएल की संभावना है और इसे 2020 में महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का प्रायोजन मिलने से प्रोत्साहन मिला। गवर्निंग काउंसिल के सदस्यों, जो लगभग दो वर्षों बाद पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले, ने फैसला किया कि आईपीएल की मौजूदा फ्रेंचाइजियों से पूछा जाएगा कि क्या उनकी महिलाओं की टीम भी हो सकती है। यह विकल्प समाप्त होने के बाद बीसीसीआई बाहरी पार्टियों को फ्रेंचाइजियों का स्वामित्व हासिल करने के लिए आमंत्रित करेगा।

समझा जाता है कि बीसीसीआई पर महिला लीग शुरू करने का दबाव है, क्योंकि देश भर में इसकी काफी मांग है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के साथ इस साल से तीन टीमों की लीग शुरू करने का फैसला किया है और पड़ोसी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी ऐसी योजनाओं की घोषणा की है।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया था कि यह बोर्ड की जिम्मेदारी है कि महिला लीग की शुरुआत की जाए, चाहे टूर्नामेंट से कोई आय हो या न हो।

गवर्निंग काउंसिल ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 2023-27 के चक्र के लिए आईपीएल के मीडिया अधिकार निविदा को मंजूरी दे दी है। इसके लिए निविदा के लिए आमंत्रण (आईटीटी) प्रक्रिया होने की अधिक संभावना है। समझा जाता है कि आईटीटी सोमवार या मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। बोली लगाने वाली पार्टियों के लिए कई विकल्प होंगे और यह जानकारी है कि मीडिया अधिकार खरीदने की इच्छुक पार्टियों की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए होनी चाहिए।
webdunia

महिला आईपीएल पर बोलीं शैफाली, “ युवा खिलाड़ियों को सीखने को मिलेगा ”

युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से 2023 से छह टीमों के महिला आईपीएल शुरू करने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

शैफाली ने कहा, “ यह बहुत अच्छी बात है अगर अगले साल से छह टीमों का महिला आईपीएल शुरू होगा। युवा खिलाड़ियों को इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। ”

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने मौजूदा 10 पुरुष आईपीएल फ्रेंचाइजियों को महिला आईपीएल टीमों को खरीदने के लिए प्राथमिकता दिए जाने की बात कही है। ऐसे में यह पूछे जाने पर कि उनकी पसंदीदा टीम कौन सी है, 18 वर्षीय शैफाली ने मुंबई इंडियंस का नाम लिया।

वह फिलहाल न्यूजीलैंड में 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ हैं। वहीं भारत अंक तालिका में फिलहाल पांचवें स्थान पर है। उसके सामने करो या मरो की स्थिति है। 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच में जीत या मैच बेनतीजा रहने पर उसके सेमीफाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बढ़ जाएगी, लेकिन अगर वह यह मैच हार जाता है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
webdunia

शैफाली ने मैच की पूर्व संध्या पर शनिवार को कहा, “ कल एक बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है और हम सभी इसके लिए तैयार हैं। हम बल्लेबाजी में एक दूसरे का साथ देंगे। हमारी गेंदबाजी इकाई भी अच्छा कर रही है। झूलन और मिताली दीदी ने हम युवाओं की बहुत मदद की है। हम उनके लिए यह विश्व कप जीतना चाहते हैं। ”

उल्लेखनीय है कि युवा शैफाली अपने खराब दौर के कारण प्लेइंग इलेवन (एकादश) से अंदर-बाहर होती रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मैच के बाद उन्हें लाइन-अप से हटा दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के पांचवें मैच में वापसी की।
शैफाली ने प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने पर कहा, “ जब मैं टीम से बाहर थी, मैं प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित कर रही थी। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से सुधार करने की कोशिश कर रही हूं। मैंने शॉर्ट गेंद के खिलाफ अपने खेल पर काम किया है। मैं कल दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाजी का सामना करने के लिए उत्साहित हूं। बंगलादेश के खिलाफ पिछले मैच ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया है। मैं हमेशा सुधार करना चाहती थी और मुझे भरोसा था। मुझे उम्मीद है कि कल अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। ”(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया