महिला एशिया कप में भारत-पाक भिड़ंत पर स्थिति स्पष्ट नहीं

Webdunia
बुधवार, 23 नवंबर 2016 (18:14 IST)
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बैंकाक में एशिया कप में 29 नवंबर को पाकिस्तान से खेलना है लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं है कि मौजूदा हालात में बीसीसीआई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट में अपनी खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति देता है या नहीं। छह देशों के महिला एशिया कप का आयोजन 26 नवंबर से चार दिसंबर तक किया जाएगा।
पाकिस्तान से तीन मैच नहीं खेलने के कारण भारत ने छह अंक गंवा दिए हैं और यह फैसला बीसीसीआई के गले नहीं उतर रहा है। ये मैच आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा थे। बीसीसीआई कहता रहा है कि सीमा पार आतंकवाद को देखते हुए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध शुरू करना संभव नहीं है और आगामी मैच निश्चित तौर पर संवेदनशील मुद्दा है क्योंकि भारत एक अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच पाकिस्तान से नहीं खेला था।
 
एसीसी की वेबसाइट पर टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम दिया गया है जिसमें भारत और पाकिस्तान के मैच को अंतरराष्ट्रीय टी20 का दर्जा हासिल है। बीसीसीआई के आला अधिकारियों ने हालांकि फैसला नहीं किया है कि वे महिला टीम को इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की स्वीकृति देंगे या नहीं। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और थाईलैंड की टीमों को हिस्सा लेना है। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख