Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश ने वनडे को बनाया टी-20 फिर भी हारा भारत, न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बारिश ने वनडे को बनाया टी-20 फिर भी हारा भारत, न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत
, मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (13:12 IST)
क्वींसटाउन: अमीलिया कर के हरफ़नमौला प्रदर्शन (68 रन, तीन विकेट और दो कैच ) के दम पर न्यूज़ीलैंड की महिला टीम ने भारत को चौथे वनडे में मंगलवार को 63 रन से हराकर पांच मैचों की सीरिज में 4-0 की बढ़त ले ली।न्यूजीलैंड ने इस तरह से पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से बढ़त बना ली है। पांचवां मैच गुरुवार को खेला जाएगा।

वनडे से टी-20 हुआ मैच

मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 20 ओवर कर दी गयी थी जिसमें मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम 17.5 ओवर में मात्र 128 रन पर सिमट गयी। इस मैच में अमीलिया कर ने पहले 33 गेंदों में 68 रन बनाए और फिर तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी। उनके इस प्रदर्शन की वज़ह से उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।

न्यूज़ीलैंड की तरफ से अमीलिया कर ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 32, सूजी बेटस ने 41 और एमी सैटर्थवेट ने मात्र 16 गेंदों पर 32 रन बनाये। भारत के लिए रेणुका सिंह ने 33 रन पर दो विकेट लिए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और उसने मात्र 19 रन तक अपने चार बल्लेबाज गंवा दिए। इसके बाद कप्तान मिताली राज और ऋचा घोष ने पांचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। मिताली ने 28 गेंदों पर 30 रन बनाये जबकि ऋचा ने 29 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 52 रन की आक्रामक पारी खेली। भारत ने इस जोड़ी के टूटने के साथ ही अपने शेष छह विकेट 32 रन जोड़कर गंवा दिए और उसे सीरीज में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।


अमीलिया कर ने 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि हेली जेंसेन को 32 रन पर तीन विकेट हासिल हुए।
भारत को मेजबान न्यूजीलैंड से तीसरे वनडे मैच में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसने पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी गंवा दी थी। आज का मैच भले ही 20 ओवर का हुआ है लेकिन यह वनडे में ही गिना जाएगा।
webdunia

पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम की सीमित ओवरों की श्रृंखला में यह चौथी हार है। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।अब जबकि विश्व कप सामने है तब मिताली राज की अगुवाई वाली टीम न्यूजीलैंड में लगातार हार का स्वाद चख कर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए लगातार अपना आत्मविश्वास खो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जिस श्रीलंकाई स्पिनर को CSK के खरीदने पर हुआ था विवाद, वह भारत के खिलाफ खेलेगा टी-20