Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WTC ने टेस्ट क्रिकेट को बनाया बदतर : बुचर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी ICC और BCCI सहित शीर्ष क्रिकेट बोर्डों की कड़ी आलोचना की

हमें फॉलो करें WTC ने टेस्ट क्रिकेट को बनाया बदतर : बुचर

WD Sports Desk

, मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (14:11 IST)
Mark Butcher on World Test Championship (WTC) : Mark Butcher इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मार्क बुचर (Mark Butcher) को लगता है कि ICC World Test Championship (WTC) ने सबसे लंबे प्रारूप Test को फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा पहुंचाया है।
 
South Africa ने हाल ही में न्यूजीलैंड में Test Series के लिए एक कमजोर टीम की घोषणा की है क्योंकि उसके टॉप क्रिकेटरों ने ‘SA20’ (घरेलू फ्रेंचाइजी टी20 लीग) के दूसरे सत्र में खेलने के लिए अनुबंध किया है और इन दोनों प्रतियोगिताओं की तारीखें टकरा रही हैं।
 
Mark Butcher ने विजडन क्रिकेट के साप्ताहिक पॉडकास्ट (Wisden Cricket Weekly podcast) पर कहा, ‘‘उन चीजों में से एक जिसने इसे और भी अपरिहार्य बना दिया है, उसे उन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट बचाने के प्रयास के तहत शुरू किया है और वह है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुद्दा यह है कि आपकी द्विपक्षीय श्रृंखला (bilateral series) को प्रशंसकों और उसमें खेल रहे दो देशों के खिलाड़ियों की कल्पना पर हावी होना होगा और फिर व्यापक क्रिकेट देखने वाले लोगों की। और इसका एकमात्र तरीका यह है कि वे प्रतिस्पर्धी हों। और यह हमेशा से ऐसा ही था।’’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सहित शीर्ष क्रिकेट बोर्डों की कड़ी आलोचना की जब Cricket South Africa (CSA) ने दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए 14 सदस्यीय टीम में सात ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी जिन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
 
बुचर ने कहा, ‘‘टेस्ट मैच श्रृंखलाएं होती थी और प्रत्येक मैच अपने आप में महत्वपूर्ण था। विचार यह है कि आप पूरी चीज को तीन साल तक विस्तारित करते हैं। मुझे लगता है कि इसे प्रासंगिक बनाए रखने के लिए जो एकमात्र प्रयास किया गया है, उसने इसे और बदतर बना दिया है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फाफ डु डुप्लेसी ने किया इशारा T20I World Cup खेलने को हैं तैयार