शेफाली वर्मा ने बताया WPL ने किस तरह पारी को संवारना सिखाया

WD Sports Desk
शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (13:47 IST)
Shafali Verma WPL : दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) से उन्हें अपनी पारी संवारने का तरीका सीखने में मदद मिली और यह लीग खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने का अवसर प्रदान करती है।
 
वर्मा दिल्ली कैपिटल्स की महत्वपूर्ण सदस्य है। उन्होंने पिछले दो डब्ल्यूपीएल में टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
वर्मा ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘डब्ल्यूपीएल में खिलाड़ियों को अच्छी संख्या में मैच खेलने को मिलते हैं। आपको इस लीग में अपने खेल में यहां-वहां छोटे-छोटे बदलाव करने के कुछ बहुत अच्छे मौके मिलते हैं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से, मैंने डब्ल्यूपीएल का हिस्सा रहते हुए सीखा है कि अपनी पारी कैसे संवारनी है।’’


 
वर्मा ने कहा कि डब्ल्यूपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
 
उन्होंने कहा,, ‘‘विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव हम सभी के लिए एक अलग सीख है। एक चीज जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह है मैदान के अंदर और बाहर उनका खुद को शांत रखने का तरीका। यह एक ऐसी सीख है जो मुझे विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए मिली है।’’  (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख