बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले रहे : रिद्धिमान साहा

Webdunia
रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (23:10 IST)
कोलकाता। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सफलताओं के बावजूद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने रविवार को कहा कि उनकी टीम हैदराबाद में नौ फरवरी से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगी।
टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए हैदराबाद रवाना होने से पहले साहा ने कहा, रैंकिंग के आधार पर लोग सोच सकते हैं कि कागज पर वे आसान प्रतिद्वंद्वी हैं। यह उस दिन की स्थिति पर निर्भर करेगा। हमें इसके अनुसार स्थिति से निपटना होगा। पिछली दो टेस्ट श्रृंखला में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से वाइटवाश करने के बाद इंग्लैंड को पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से शिकस्त दी थी लेकिन साहा ने कहा कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ नई शुरुआत करेगी।
 
उन्होंने कहा, सभी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। आप भले ही वह नहीं करें जो सोचते हैं। यह अपने विचारों को अच्छे प्रदर्शन में बदलना है। बांग्लादेश के भारत में पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया को पुणे में 23 फरवरी से चार टेस्ट की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करनी है।
 
उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि ऑस्ट्रेलियाई टीम कब आ रही है, लेकिन फिलहाल हमारा ध्यान बांग्लादेश टेस्ट पर है। उनके यहां आने के बाद हम उनके बारे में सोचेंगे। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के क्षेत्रीय लीग मैचों में बंगाल की ओर से खेल रहे साहा को अपने खेल को अब टेस्ट के अनुरूप ढालना होगा और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि इसमें कोई समस्या नहीं होगी। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया

अंतिम समय में गोल गंवाने की भारतीय हॉकी टीम की छवि बदली: जफर इकबाल

अगला लेख