Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का निधन

हमें फॉलो करें विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा का निधन
, मंगलवार, 13 जुलाई 2021 (11:12 IST)
1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का मंगलवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 66 वर्ष की आयु में दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी अंतिम सांसें लीं।

66 वर्षीय यशपाल शर्मा भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम रहे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 37 टेस्ट मैच खेले और 33.45 की बढ़िया औसत के साथ 1606 रन बनाने में सफल रहे। 59 टेस्ट पारियों में उन्होंने दो शतक और 9 अर्धशतक भी जमाए और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 140 रन रहा। वहीं, 42 एकदिवसीय मैचों में उनके बल्ले से 28.48 की औसत के साथ 883 रन देखने को मिले। 40 वनडे पारियों में यशपाल शर्मा ने चार अर्धशतक लगाए।

यशपाल शर्मा का निधन वाकई में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी क्षति है। यशपाल शर्मा ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर किया था, जबकि अंतिम टेस्ट 1983 में खेला था। 

1983 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही मैच में उन्होंने शानदार 89 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत में एक अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी यशपाल शर्मा ने 61 रनों की उम्दा पारी खेल भारत को फाइनल का टिकट दिलाने में एक अहम भूमिका अदा की थी।

वेंगसरकर ने कहा कि यह अविश्वसनीय है। वह हम सभी में सबसे अधिक फिट था। हम जब उस दिन मिले थे तो मैंने उससे उसकी दिनचर्या के बारे में पूछा थ। वह शाकाहारी था। रात को खाने में सूप लेता था और सुबह की सैर पर जरूर जाता था। मैं सकते में हूं।
 
उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में उसके लिए टीम हित सर्वोपरि था और कभी हार नहीं मानता था। मुझे दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 1979 का टेस्ट मैच याद है। हम दोनों ने साझेदारी निभाई थी जिससे हम मैच बचाने में सफल रहे थे। मैं उसे विश्वविद्यालय के दिनों से जानता था। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है।
 
यशपाल के एक अन्य पूर्व साथी कीर्ति आजाद ने कहा कि उस दिन जब हम मिले तो उन्होंने मुझसे कहा कि मेरा वजन कम हो गया। मुझे विश्व कप 1983 का पहला मैच याद है। हमारा सामना वेस्टइंडीज की मजबूत टीम से था जिसके पास तूफानी गेंदबाजों की फौज थी। यशपाल ने अपनी योजना बनाई और हम मैच जीत गए।
 
आजाद ने कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल में भी शानदार पारी खेली और बॉब विलिस को छक्का जड़ा था। आजकल लोग कहते हैं कि रविंद्र जडेजा का निशाना सटीक है लेकिन अपने जमाने में यशपाल भी ऐसा करते थे। वह क्षेत्ररक्षण करते समय चुस्त रहते थे और जब भी स्टंप पर थ्रो करते थे तो उनका निशाना सटीक बैठता था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Universe Boss ने रचा इतिहास, T20 फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने क्रिस गेल