Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यशस्वी जायसवाल लौटे फॉर्म में, राजस्थान पंजाब के खिलाफ 200 पार

जायसवाल का अर्धशतक, राजस्थान रॉयल्स ने बनाये 4 विकेट पर 205 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें PBKSvsRR

WD Sports Desk

, शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (21:56 IST)
PBKSvsRRभारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया जिससे राजस्थान रॉयल्स ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट पर 205 रन का स्कोर खड़ा किया।

जायसवाल अभी तक तीन मैच में 1, 29 और चार रन ही बना सके थे। लेकिन इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने फॉर्म में वापसी करते हुए 44 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के जड़ित शानदार पारी खेली।घरेलू क्रिकेट में गोवा में शामिल होने के उनके हैरानी भरे कदम के कारण वह चर्चा में रहे जिससे मुंबई क्रिकेट के साथ उनके मतभेद की चर्चा तेज हो गई थी।

जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन (26 गेंद में 38 रन) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करके राजस्थान रॉयल्स केा इस सत्र की सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दिलाई।
webdunia

लॉकी फर्ग्यूसन ने बीच के ओवरों में सैमसन और जायसवाल दोनों को आउट किया। इसके बाद नीतिश राणा (12) भी सस्ते में आउट हो गए जिससे 11 से 15वें ओवर के बीच राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट खो दिए।खतरनाक दिख रहे शिमरोन हेटमायर (12 गेंद में 20 रन) भी धमाकेदार शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

लेकिन रियान पराग (25 गेंद में नाबाद 43 रन) ने तीन छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से अंत में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिससे राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैदान पर पहली बार 200 रन का स्कोर पार करने में कामयाब रही।

पराग और ध्रुव जुरेल (पांच गेंद में नाबाद 13 रन) ने आखिरी सात गेंदों में 20 रन जोड़े जिससे टीम ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन जुटाए। पहले विकेट के लिए सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 89 रन साझेदारी के बाद राजस्थान रॉयल्स ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।

जायसवाल ने अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए अपने स्ट्रोक्स की पूरी रेंज का इस्तेमाल किया।जायसवाल ने मार्को यानसेन पर अपर-कट छक्का जड़ा अपने इरादे जाहिर किये। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में 53 रन जोड़े।

जायसवाल ने 40 गेंद में सत्र का अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया जो उनका कुल 10वां अर्धशतक है। इसके बाद उन्होंने मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर मार्कस स्टोइनिस की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए। पर फर्ग्यूसन ने अपनी ‘नकल बॉल’ से जायसवाल को चकमा दिया और उनके स्टंप उखड़ गए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात के खिलाफ अपनी आक्रामकता पर आत्ममंथन करना होगा सनराइजर्स को