यशस्वी जायसवाल का T20I में होगा राज 'तिलक', भुला दिए गए इन युवाओं को भी वापस बुलाया

Webdunia
गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (12:21 IST)
युवा प्रतिभावान बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल Yashsvi Jaiswal और तिलक वर्मा Tilak Verma को वेस्ट इंडीज West Indies के खिलाफ अगस्त में होने वाली टी20 शृंखला के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जायसवाल और तिलक दोनों ने ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2023 के 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर' का पुरस्कार पाने वाले जायसवाल ने 14 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक और छह अर्द्धशतक शामिल थे। जायसवाल को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिये भारतीय टीम के साथ लंदन भेजा गया था। उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये भी टीम में शामिल किया गया है।

दूसरी ओर, 20 वर्षीय तिलक वर्मा ने 2022 के बाद आईपीएल 2023 में भी प्रभावशाली प्रदर्शन कर मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम में अपनी जगह पक्की की। तिलक ने इस साल 11 आईपीएल मैचों में 164.11 के स्ट्राइक रेट और 42.88 की औसत से 343 रन बनाते हुए मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नवनियुक्त मुख्य कोच अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गयी टीम में संजू सैमसन ने वापसी की है। सैमसन कंधे की चोट के कारण जनवरी-फरवरी 2023 में न्यूज़ीलैंड टी20 शृंखला नहीं खेल सके थे। तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई की भी स्क्वाड में वापसी हुई है।

इंदौर के आवेश खान की हुई वापसी

आवेश ने भारत के लिये अपना आखिरी टी20 मैच अगस्त 2022 में एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेला था। आवेश ने उस मैच में चार ओवर में 53 रन दिये थे। आवेश बुखार के कारण एशिया कप से बाहर हो गये थे और उसके बाद टीम में जगह नहीं बना सके। उन्होंने इस साल आईपीएल के नौ मैचों में 9.75 की इकॉनमी से रन देते हुए मात्र आठ विकेट लिये।

रवि विश्नोई की भी किया याद

बिश्नोई भी राष्ट्रीय टीम की जर्सी में आखिरी बार एशिया कप में ही नज़र आये थे, जहां भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-4 में हार का सामना करना पड़ा था। बिश्नोई ने उस मैच में चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया था, हालांकि उस टूर्नामेंट के बाद उन्हें भारतीय टीम के लिये खेलने का मौका नहीं मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये खेलने वाले बिश्नोई ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 16 विकेट चटकाये।

कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल की जोड़ी अब भी स्क्वाड में बरकरार है, जबकि शिवम मावी 15-सदस्यीय टीम में जगह नहीं बना सके। कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच-जिताऊ फिनिशर रिंकू सिंह को भी भारतीय टीम के साथ वेस्ट इंडीज जाने का मौका नहीं मिला है। न्यूज़ीलैंड टी20 शृंखला में मौका न मिलने के बाद स्क्वाड में शामिल मुकेश कुमार को भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरने का इंतजार है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख