Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsENG 2nd Test के पहले सत्र में जायसवाल का जलवा, इंग्लैंड ले पाया सिर्फ 2 विकेट

भारत के भोजनकाल तक दो विकेट पर 98 रन

Advertiesment
हमें फॉलो करें India

WD Sports Desk

, बुधवार, 2 जुलाई 2025 (18:02 IST)
ENGvsIND ओपनर यशस्वी जायसवाल (नाबाद 62) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को भोजनकाल तक दो विकेट पर 98 रन बना लिये।इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (2) का विकेट गंवा दिया।

राहुल को क्रिस वोक्स ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये करूण नायर ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी को संभाला। इस दौरान जहां यशस्वी आक्रामक रहे और वहीं करूण नायर ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी का मुजाहिरा कर इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान रखा। यशस्वी ने जॉश टंग के ओवर में लगातार तीन चौके जड़े।
24वें ओवर में ब्राइडन कार्स ने हैरी ब्रूक के हाथों करूण नायर को कैच आउट कराकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई। करूण नायर ने 50 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली। भोजनकाल तक भारत ने दो विकेट पर 98 रन बना लिये। यशस्वी जायसवाल (नाबाद 62) शुभमन गिल (एक) रन क्रीज पर मौजूद हैं। जायसवाल ने 69 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए हैं।इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और ब्राइडन कार्स ने एक-एक विकेट लिया।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुनिया का बेस्ट पेसर बाहर! शास्त्री भड़के अंग्रेजों के खिलाफ भारत के फैसले पर