लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया

Webdunia
सोमवार, 18 जुलाई 2016 (13:06 IST)
लंदन। लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रनों से पराजित कर दिया जिसमें उसके फिरकी गेंदबाज यासिर शाह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 141 रन देकर 10 विकेट लिए।

 
शाह ने लॉर्ड्स में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और लॉर्ड्स में 154 रन देकर 8 विकेट लेने के अपने देश के वकार यूनुस के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया।
 
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने 4 टेस्ट मैंचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है। पाकिस्तान ने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई।
 
एक समय इंग्लैंड की स्थिति मजबूत लग रही थी और उसने 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। तब जानी बेयरस्टो (48 रन) और क्रिस वेएक्स (23 रन) के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। इस जोड़ी को शाह ने तोड़ा और उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख