Year Ender 2023 : टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने 2023 वनडे फॉर्मेट में बनाए सबसे ज्यादा रन

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (15:41 IST)
Top Runs Scorer in 2023 (ODI Format) : जैसे-जैसे क्रिकेट की दुनिया आगे बढ़ रही है और दुनिया भर से प्रशंसकों को आकर्षित कर रही है, कुछ फेन्स को लगता है कि ODI Cricket उबाऊ होता जा रहा है, वे T-20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि यह क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है और व्यस्त जीवनशैली में लोगों के पास 50 ओवर तक क्रिकेट फॉलो करने का वक़्त कम है।

लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो आज भी इस पुराने फॉर्मेट को पसंद करते हैं और वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसका गवाह बना। साल के ख़त्म होते अब ध्यान टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) पर केंद्रित हो रहा है जो कि आईपीएल (IPL) के ठीक बाद जून 2024 में खेला जाएगा, आइए उन क्रिकेटरों की सूची पर नजर डालते हैं जिन्होंने 2023 में वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत विश्व कप नहीं जीत सका लेकिन भारतीय क्रिकेटर इस विशिष्ट सूची में शीर्ष पर हैं (Top Run scorer in ODI 2023)
 
नंबर 5 : पथुम निसांका (Pathum Nissanka) SL : जीता दिल 
श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी विवादों से भरा रहा है लेकिन उनके इस खिलाड़ी ने 2023 में सबका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वनडे फॉर्मेट में 25 साल के इस खिलाड़ी ने 2023 में 25 साल के इस खिलाड़ी ने अपने खेले गए 29 मैचों में 1151 रन बनाए हैं।  इस दौरान इनका औसत 44.26 और स्ट्राइक रेट 87.39 रही है। उन्होंने साल 2 शतक और 9 अर्धशतक के साथ पूरा किया है।  
 
 
नंबर 4 : डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) NZ : पूरे साल चला बल्ला 
न्यूजीलैंड विश्व कप तो नहीं जीत सका लेकिन उसके खिलाड़ी डेरिल मिशेल ने कई क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। इस विश्व कप में डेरिल मिशेल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल के दौरान एकदिवसीय विश्व कप के एकल संस्करण में भारत के खिलाफ दो शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

भारत के खिलाफ एक मैच में जब उनकी टीम के साथी रन बनाने में असफल रहे, तो डेरिल मिशेल ने आत्मविश्वास के साथ हर भारत के हर गेंदबाज का सामना किया और शतक बनाया, हालांकि उनकी टीम वह मैच हार गई। वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 9 मैच खेले और उन मैचों में उन्होंने 69 की औसत से 552 रन बनाए। 2023 में उन्होंने 26 मैच खेले और उन मैचों में उन्होंने 52.34 की औसत से 1204 रन बनाए और इसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। 
 
नंबर 3 : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) IND : जोरदार कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी 
तीसरे नंबर पर आते हैं कप्तान रोहित शर्मा जिनके लिए वर्ल्ड कप बतौर कप्तान और खिलाड़ी बेहद शानदार रहा। उनकी कप्तानी के अंदर भारत ने लगातार दस मैच जीते। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में खेले गए 11 मैचों में 54.27 की औसत के साथ 597 रन बनाए। उन्होंने जिस तरह से बतौर ओपनर बल्लेबाजी की है वो काबिले तारीफ़ है। हर मैच में उन्होंने निस्वार्थ रूप से टीम को एक अच्छी शुरुआत दी है। 2023 में उन्होंने खेले गए 27 मैचों में 1255 रन बनाए हैं जो 52.29 औसत के साथ आए हैं। इसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। उनका हाईएस्ट स्कोर 131 रहा है।  
 
नंबर 2 : विराट कोहली (Virat Kohli) IND : बल्ले से किया आलोचकों का मुंह बंद 
प्रिंस शुभमन गिल के बाद भारतीय क्रिकेट के किंग कोहली आते हैं, जिनका वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा है और उनके वनडे करियर के आंकड़े इस बात को दर्शाते हैं कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट को वनडे प्रारूप में एक नई ऊंचाई दी है। उनके पूरे वनडे करियर के बारे में बात करें तो विराट ने अपने वनडे करियर में 292 मैच खेले और 58.68 की औसत से 13848 रन बनाए। इसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं, विश्व कप में विराट ने 49 वनडे शतकों के सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को पार कर लिया था।

विश्व कप विराट के लिए अद्भुत रहा है, उन्होंने लगभग हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। विराट कोहली 765 रन के साथ टूर्नामेंट में अग्रणी रन-स्कोरर (Top Run Scorer) के रूप में आए। उन्होंने खेले गए 27 वनडे मैचों में 72.47 की औसत से 1377 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 166* है जो जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ आया था।
 
 
नंबर 1 : शुभमन गिल (Shubman Gill IND) : किंग को भी पछाड़ा प्रिंस ने 
इस लिस्ट में टॉप पर आते हैं भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे शुभमन गिल (Shubman Gill), उनके लिए यह साल बेहद शानदार रहा है। विश्व कप में वह पहले दो मैच नहीं खेल सके क्योंकि वह डेंगू से उबर रहे थे लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले गए 9 मैचों में 44.25 की औसत और 106.94 की स्ट्राइक रेट के साथ 354 रन बनाए।

उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रन है जो उन्होंने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ आया था। एशिया कप (Asia Cup) में Shubman Gill ने 6 मैचों में 75.50 की औसत से 302 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 121 रन था जो बांग्लादेश के खिलाफ था। उन्होंने 2023 में खेले गए 29 एकदिवसीय (ODI) मैचों में 63.36 की औसत और 105.45 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल मिलाकर 1584 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ टेस्ट के दौरान ही टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगें कप्तान रोहित शर्मा

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

अगला लेख