यो-यो टेस्ट के खिलाफ मेरे मन में कुछ नहीं : रायुडु

Webdunia
गुरुवार, 23 अगस्त 2018 (19:16 IST)
बेंगलुरु। यो-यो टेस्ट में विफल रहने के बाद इंग्लैंड दौरे के सीमित ओवरों के चरण से होने से अंबाती रायुडु निश्चित तौर पर निराश होंगे लेकिन मध्यक्रम के इस बल्लेबाज के मन में भारतीय टीम प्रबंधन द्वारा स्थापित इस कड़े फिटनेस मानक के खिलाफ कुछ नहीं है।
 
 
रायुडु ने यहां मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैं स्वयं से निराश था कि मैं टेस्ट में सफल नहीं हो पाया। इस परीक्षण के खिलाफ मेरे मन में कुछ नहीं है, क्योंकि भारत की ओर से खेलने के लिए प्रत्येक को फिटनेस का निश्चित स्तर हासिल करना होता है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस पर यकीन है।
 
रायुडु ने कहा कि मैं स्वयं से निराश था कि आखिर क्यों मैं टेस्ट में सफल नहीं हो पाया इसलिए मैंने इस दिशा में काम किया और इसे पास किया। रायुडु की नाबाद 62 रनों की पारी की बदौलत भारत 'ए' ने गुरुवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम में चतुष्कोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में  ऑस्ट्रेलिया 'ए' को 5 विकेट से हराया।
 
यह पूछने पर कि 2 महीने पहले फिटनेस टेस्ट के दौरान क्या गलत रहा? तो रायुडु ने कहा कि ऐसा कुछ निश्चित नहीं था। मैंने कुछ दिन पहले इसे पास किया और मुझे टीम में जगह मिली और योजनाओं का हिस्सा बनकर मुझे खुशी है। हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ को टेस्ट टीम में  जगह मिलने पर रायुडु ने खुशी जताई।
 
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने हनुमा को काफी खेलते हुए नहीं देखा है। जब वह हैदराबाद की ओर से खेल रहा था तो मैं बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहा था। मुझे खुशी है कि युवाओं को टीम में जगह मिल रही है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख