क्रिकेटर रिंकू सिंह को योगी आदित्यनाथ ने बना दिया सरकारी टीचर

WD Sports Desk
गुरुवार, 26 जून 2025 (13:36 IST)
क्रिकेटर रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी टीचर बना दिया है। हाल ही में समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज से शादी के बंधन में बंधे रिंकू सिंह को योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग में एक सरकारी पद दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नीति के तहत खेल विभाग ने रिंकू की बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पद पर नियुक्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा है जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। यूं तो रिंकू ने नौवीं कक्षा तक पढाई की है मगर उन्हे पद के लिये न्यूनतम योग्यता पूरी करने के लिये पर्याप्त समय दिया जा सकता है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर रिंकू सिंह से शैक्षणिक दस्तावेज और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने को कहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल पहले अपनी धुआंधार पारी के बाद चर्चा में आये अलीगढ़ के 28 वर्षीय रिंकू सिंह ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में भारत के लिये पदार्पण किया था। हाल ही उनकी सगाई जौनपुर में मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज से हुयी है।

योगी सरकार ने रिंकू सिंह के अलावा पैरा एथलीट प्रवीण कुमार, हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल, पैरा एथलीट अजीत सिंह, पैरा एथलीट सिमरन,पैरा एथलीट प्रीति पाल,एथलीट किरन बालियान को भी सरकारी पदों से नवाजा है।उनकी नियुक्ति उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विेजेता सीधी भर्ती नियमावली 2022 के तहत की गई है।

 
रिंकू भारतीय टीम में 2023 में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने दो वनडे मैचों में कुल 55 रन बनाए। इसके अलावा वह 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 546 रन भी बना चुके हैं।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख