यूनुस खान ने मारी पलटी, मांगी माफी

Webdunia
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016 (23:14 IST)
कराची। खराब अंपायरिंग का हवाला देकर पाकिस्तान कप नेशनल वनडे टूर्नामेंट के बीच से हटने वाले राष्ट्रीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज यूनुस खान ने सख्त कार्रवाई होने की आशंका को देखते हुए अपने व्यवहार के लिए माफी मांग ली है और टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा भी जाहिर की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि यूनुस ने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान से टेलीफोन पर बातचीत कर माफी मांग ली है। बयान में कहा गया कि यूनुस ने टूर्नामेंट के दौरान हुई घटना के प्रति अफसोस व्यक्त किया है और माफी मांगने के साथ ही टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर की है।
 
यूनुस ने बातचीत में कहा, मुझे पूरी घटना पर अफसोस है और देश में क्रिकेट के हित को देखते हुए मैं टूर्नामेंट में लौटना और खेलना चाहता हूं।
 
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट से हटने के बाद पीसीबी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए यूनुस पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई और निलंबन की तलवार भी लटक रही थी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख