dipawali

सचिन तेंदुलकर को चैलेंज देकर बुरे फंसे युवराज, बोले- ‘मर गए’

Webdunia
रविवार, 17 मई 2020 (20:18 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय हरफनमौला युवराज सिंह, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया पर एक चुनौती देकर बुरी से तरह फंस गए। युवराज ने बल्ले को आड़ा करके गेंद को लगातार मारते हुए ट्‍विटर पर वीडियो पोस्ट किया और तेंदुलकर के साथ रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को ऐसा करने की चुनौती दी।
 
मास्टर ब्लास्टर ने इस चुनौती को ना सिर्फ स्वीकार किया बल्कि आंखों पर काली पट्टी बांधकर इसे आराम से पूरा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्‍विटर पर इसका वीडियो पोस्ट किया।
 
इस चुनौती को करते हुए वह कह रह रहे थे, ‘युवी, तुमने मुझे बहुत आसान विकल्प दिया था, इसलिए मैं तुम्हें थोड़ा मुश्किल विकल्प दे रहा हूं। मैं इसके लिए तुम्हें चुन रहा हूं मेरे दोस्त। इसे मेरे लिए करके दिखाओ।’
<

I am challenging you back @YUVSTRONG12, but this time with a twist!!

All I can ask everyone to do is take care and stay safe! pic.twitter.com/px4usxZPkT

— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 16, 2020 >
उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हें वापस चुनौती दे रहा हूं लेकिन ऐसी पट्टी को लगाकर करना।’ तेंदुलकर के इस कारनामें से युवराज चौक गए। उन्होंने तेंदुलकर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मर गए।’
 
उन्होंने इंस्टाग्राम पर तेंदुलकर के वीडियो के जवाब में लिखा, ‘मुझे पता है कि मैंने गलत दिग्गज को चुनौती दे दी, मैं इसे एक सप्ताह में करने की कोशिश करूंगा।’
सनद रहे कि सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह में गहरी दोस्ती रही है। युवराज सिंह क्रिकेट बिरादरी में किसी शख्स को सबसे ज्यादा सम्मान देते हैं तो वे सचिन ही हैं क्योंकि सचिन ने बुरे वक्त में उनका बहुत साथ दिया। 
 
सचिन ने ही युवराज में नया जोश भरा और खेल के टिप्स भी दिए थे, जिसके कारण भारत 2011 का आईसीसी विश्व कप जीतने में सफल रहा था। यह उस वक्त की बात है जब युवराज‍ बेहद खराब फॉर्म में चल रहे थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख