मंगेतर के साथ नस्लीय भेदभाव पर भड़के युवराज

Webdunia
बुधवार, 31 अगस्त 2016 (21:14 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराजसिंह ने उनकी मंगेतर हेजल कीच के खिलाफ कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी करने पर एक कैश ट्रांसफर कंपनी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बॉडीगार्ड फिल्म में काम कर चुकीं हेजल ने ट्विटर पर जयपुर में इस कंपनी पर कथित तौर पर पैसे नहीं देने और नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया। हेजल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। हेजल ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंपनी पर नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि 'हिन्दू' नहीं होने के कारण कंपनी ने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया।
 
हेजल ने नाराजगी भरा ट्वीट करते हुए लिखा कि "मैंने जयपुर के वेस्टर्न यूनियन के मिस्टर पीयूष शर्मा जैसा 'नस्लीय' भेदभाव करने वाले इंसान आज तक नहीं देखा। उन्होंने मुझे पैसे देने से इसलिए इंकार कर दिया क्योंकि उन्हें मेरा नाम पूरी तरह से 'हिन्दू' वाला नहीं लगा।
 
29 वर्षीय हेजल ने आगे कहा कि इन लोगों ने मेरी हिन्दू मां और मेरे मुस्लिम दोस्त के सामने मेरे साथ जैसा बर्ताव किया, उससे मुझे काफी दुख पहुंचा है। उन्होंने अन्य ट्वीट में लिखा कि मेरा नाम हेजल कीच है। मेरा जन्म हिन्दू घर में हुआ। वहीं पली-बढ़ी हूं। फिर भी वेस्टर्न यूनियन में मुझे पैसे देने या नहीं देने से इसका क्या मतलब.."
 
इसके बाद युवराज सिंह ने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की और कंपनी पर अपनी भड़ास निकाली। युवी ने ट्वीट किया, "यह बेहद चौंकाने वाला व्यवहार था। क्या हम सभी का इंसान होना ही काफी नहीं है। 'नस्लीय' भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज युवी ने आगे लिखा कि जयपुर के वेस्टर्न यूनियन के पीयूष शर्मा का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि युवराज सिंह और हेजल कीच ने पिछले साल नवंबर में इंडोनेशिया के शहर बाली में सगाई की थी। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

सचिन तेंदुलकर की मैदान पर इंटरनेशनल वापसी, इस लीग में बिखेरेंगे जलवा

85 ओवरों में 437 रनों पर गिरे 18 विकेट, मायूस फैंस को दिखा धमाकेदार क्रिकेट

कुछ ओवरों का अभ्यास मिलना अच्छा क्योंकि आस्ट्रेलिया में काफी गेंदबाजी करनी होगी : बुमराह

Irani Cup: रणजी चैम्पियन मुम्बई और शेष भारत के बीच जोरदार मुकाबले की उम्मीद

INDvsBAN: टेस्ट में टी-20 की बल्लेबाजी दिखाकर भारत नामुमकिन को मुमकिन करने की राह पर

अगला लेख