Dharma Sangrah

युवराज ने लिखा कोहली के लिए लेटर, यह गोल्डन बूट भी किया गिफ्ट (PIC)

Webdunia
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (15:29 IST)
जब विराट कोहली भारतीय टीम में शामिल हुए थे तो युवराज सिंह उनसे कहीं ज्यादा सीनियर थे। दोनों ने इसके बाद कई समय तक क्रिकेट खेला। एक दौर ऐसा भी आया जब युवराज सिंह को विराट कोहली की कप्तानी में खेलना पड़ा।

इसके अलावा युवराज सिंह ने कुछ मैच विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले हैं। युवराज सिंह ने एक गोल्डन बूट विराट कोहली को डेडिकेट करते हुए कहा कि वह अपने समर्पण और मेहनत के जरिए आनी वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहें और भारतीय टीम को कई मैच जिताएं।

वनडे विश्वकप 2011 के मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज सिंह ने कोहली को लिखे एक पत्र में कहा, "विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है। नेट्स में उस युवा लड़के, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था। अब आप खुद एक लीजेंड हैं, जिसने नई पीढ़ी का नेतृत्व किया।''

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज का अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले युवराज ने कोहली के साथ बिताए वक्त को बयां किया। स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा के साथ घनिष्ठ संबंध रखने वाले युवराज ने भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक कोहली को प्यूमा के गोल्डन बूट्स उपहार में दिए। युवराज ने कहा, "देश को गौरवान्वित करते रहो।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख