अभ्यास मैच से पूर्व ट्रेनिंग को नहीं उतरे युवराज सिंह

Webdunia
शनिवार, 27 मई 2017 (19:19 IST)
लंदन। अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह बीमार होने की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले अभ्यास मैच से पूर्व टीम के साथ ट्रेनिंग सत्र में नहीं उतरे।
          
भारतीय टीम को टूर्नामेंट में चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है और उससे पहले न्यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं। भारतीय टीम ने शनिवार को यहां लार्ड्स मैदान पर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया। 
          
ट्रेनिंग सत्र में कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन सिक्सर किंग बीमार होने के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले सके। रिपोर्टों के अनुसार, टीम प्रबंधन ने उम्मीद व्यक्त की है कि युवराज भले ही ट्रेनिंग में हिस्सा न ले पाए हों, लेकिन उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पूर्व स्वस्थ होने की उम्मीद है।  
        
उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले कप्तान विराट ने कहा था कि धोनी और युवराज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में रहने से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और यह आगामी टूर्नामेंट के लिए हमारे लिए काफी मददगार रहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों को मैं कुछ भी निर्देश नहीं दे सकता। वे परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढालने में सक्षम हैं। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख